&Quot;वे एक फाइटर है&Quot; Rishabh Pant की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश
"वे एक फाइटर है" Rishabh Pant की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश

“वे एक फाइटर है” Rishabh Pant की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश ∼

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से ही उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उन्हें अब बुधवार को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। जहां वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखें जाएंगे। हालांकि ऋषभ पंत को ऐसी नाजुक हालत में देखकर फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिये पंत के जल्द ठीक होने का कामना की है।

Shah Rukh Khan ने Rishabh Pant के लिए किया ट्वीट

दरअसल, एक भयानक कार एक्सीडेंट में घायल हुए पंत के लिए इस समय पूरा देश दुआ कर रहा है। वहीं, अब शाहरूख खान ने भी भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की कामना की है। किंग खान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

“इंशाअल्लाह वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह एक फाइटर हैं और बहुत सख्त व्यक्तित्व वाले इंसान हैं.”

बहरहाल, शाहरूख का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियां दें रहे हैं और पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई किया गया शिफ्ट

&Quot;वे एक फाइटर है&Quot; Rishabh Pant की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश
“वे एक फाइटर है” Rishabh Pant की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश

बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे। यहां पंत का इलाज 5 डॉक्टरों की टीम के तहत जारी था। लेकिन अब उनकी हालत स्थिर होने के बाद आगे के इलाज के लिए बुधवार 4 जनवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां उन्हें बीसीसीआई की टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

ताकि वह जल्दी से जल्दी ठीक हो सके। गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पंत का नाम होना तय माना जा रहा था। लेकिन एक्सीडेंट के कारण विकेटकीपर का एक साल से पहले मैदान में वापसी करना नामुमकिन है।

 

 

यह भी पढ़िये : “कोहली-रोहित हुए फेल” जय शाह ने गुजरात में की सूर्या जैसी बैटिंग, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

W,W,W,W,W… टीम इंडिया से निकाले गए आवेश खान ने रणजी में मचाई तबाही, 62 गेंदों में विदर्भ के उड़ा दिए परखच्चे

"