&Quot;आज सबने खराब खेला&Quot; Kkr से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार
"आज सबने खराब खेला" KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार

Faf du Plessis: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रन बनाया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

केकेआर के हाथों मिली करारी हार

&Quot;आज सबने खराब खेला लेकिन..&Quot; Kkr से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार
“आज सबने खराब खेला लेकिन..” Kkr से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार

कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 16 का नौवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) आमने सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और KKR ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया।

“गेंदबाजों को मेहनत करने की जरूरत”

&Quot;आज सबने खराब खेला लेकिन..&Quot; Kkr से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार
“आज सबने खराब खेला लेकिन..” Kkr से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, गेंदबाजों के साथ विराट को ठहराया हार का जिम्मेनदार

RCB को KKR ने अपने घर में करारी शिकस्त दे दी। आईपीएल 16 में RCB की यह पहली हार थी। इस हार के बाद उनकी टूर्नामेंट की तैयारियों को करारा झटका लगा होगा। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी RCB के खिलाड़ियों ने काफी निराश किया।  इस हार के बाद टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) खासे हाश दिखे। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,

“हमने इसे गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की थी, शायद 13 ओवर के आसपास 100/5 पर। उसके बाद हमने उस विकेट पर 20-25 रन अतिरिक्त दे दिए। शार्दुल अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेले, वह खेल को हमसे दूर ले गए और इसके बाद केकेआर के लेग स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। नरेन और चक्रवर्ती हमारे ऊपर हावी हो गए, उन्होंने हम पर वास्तव में अच्छी तरह से दबाव डाला।”

“यह अभी भी एक अच्छा विकेट था, हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी और जब हम इस तरह का मैच हारते हैं तब भी हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंचें। आज रात कम से कम लगभग 160 तक पहुंचना चाहिए। यह कहना उचित होगा कि आज रात यह मैच हमसे थोड़ा दूर हो गया, पूरी टीम के रूप में हम थोड़ा बेहतर हो सकते थे। डेथ बॉलिंग करना कभी भी सबसे आसान काम नहीं होता है, सिराज और हर्षल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज हैं और बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी योजनाओं पर थोड़ा काम करें।”

 

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा