GT vs DC: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 4 अप्रैल के दिन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) की टीम आमने सामने है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 4 विकेट केवल 67 रनों पर गिर गए। इसके बाद अक्षर पटेल(36) ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलकर बनाए 162 रन
आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने डेविड वार्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स है। टॉस जीता था गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स क उनके उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और अंत में पूरी टीम महज 162 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल(36) ने बनाए।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल
Par score on this pitch
— whitehouse ( parody ) (@propnetwork1) April 4, 2023
This team needs a lot of changes
— lavish (@Lavish_gam) April 4, 2023
Dc bahat weak hai is time
— Rohitworld (@ROHITWORLD45) April 4, 2023
Axar now a days carrying Ict and Delhi capitals
— VK18 🐐 (@ParamSh10733348) April 4, 2023
Axar patel improvement is just too gdd to watch
— MSD!!that's..it..♡ (@MrinmoyK07MsD) April 4, 2023
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी