गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स 162 रनों पर सिमटी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लगाई क्लास
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स 162 रनों पर सिमटी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लगाई क्लास

GT vs DC: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 4 अप्रैल के दिन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) की टीम आमने सामने है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 4 विकेट केवल 67 रनों पर गिर गए। इसके बाद अक्षर पटेल(36) ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलकर बनाए 162 रन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स 162 रनों पर सिमटी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लगाई क्लास

आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने डेविड वार्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स  है। टॉस जीता था गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स क उनके उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और अंत में पूरी टीम महज 162 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल(36) ने बनाए।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी

मुकाबले से पहले 46 सेकंड तक बिश्नोई-आवेश ने उड़ाया एमएस धोनी का जमकर मजाक, फिर मैच में माही ने ली क्लास, वायरल हुआ VIDEO