Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ बड़ा धोखा, हार के बाद 7.50 करोड़ी खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

IPL 2023: आईपीएल 16  में लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दिन गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलकर गुजरात ने 227 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ 171 रन ही बना सकी और उन्हें 56 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लखनऊ के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं उन्हें एक और करारा झटका लगा है। उनकी टीम का सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 16 में अब हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वह अपने वतन इंग्लैंड लौट गए हैं।

लखनऊ को गुजरात से मिली हार

Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ बड़ा धोखा, हार के बाद 7.50 करोड़ी खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम थी। टॉस जीता था लखनऊ ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।। ऋद्धिमान साहा ने महज 43 गेंदों में 81 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 51 गेंदों में 94 रनों की दमदार पारी खेली।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना कभी भी आसान नहीं होता है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स को कोई करिश्मा ही मैच जिता सकती थी। हालांकि वो करिश्मा हो न सका और उनके बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों के सामने हथियार डाल दिए। क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों में 70 तो वहीं काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 48 रनों की पारी खेल अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की। इन दोनों के आउट होने के बाद अन्य कोई भी टिक न सका और लखनऊ यह मुकाबला 56 रनों से हार गई।

यह भी पढ़ें: “ये इसी के लायक हैं” महज 46 घंटों में पाकिस्तान से छिना नंबर वन का ताज, तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती

केएल के बाद अब ये भी बाहर हुए

Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ बड़ा धोखा, हार के बाद 7.50 करोड़ी खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

आईपीएल 16 (IPL 2023) में कल लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लखनऊ के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं उन्हें एक और करारा झटका लगा है। उनकी टीम का सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 16 में अब हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वह अपने वतन इंग्लैंड लौट गए हैं।

दरअसल वह अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहे हैं और वह कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को उनकी कमी खलेगी। बता दें कि मार्क वुड (Mark Wood) ने 4 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे जिसमें एक ही मैच में पांच विकेट लेकर उन्होंने सनसनी मचा दी थी। लखनऊ की टीम जल्द उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी।

पहले बटलर ने कूटा, फिर चहल ने फिरकी पर नचाया, लेकिन ‘नो बॉल कांड’ ने RR के जबड़े से छीनी जीत, 4 विकेट से जीती हैदराबाद