KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पिछले दिनों चोट के चलते आईपीएल 16 से बाहर हो गए हैं। वह अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को करारा झटका लगा है। केएल अब तक लखनऊ के नेतृत्व की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। ऐसे में उनका न होने टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकता है। इसी बीच टीम ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है। टीम इंडिया के ही दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया गया है। वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट
लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी वाले मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ था लेकिन इसके साथ एक और दुखद घटना हुई थी। दरअसल लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) उस मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को सीमा रेखा पर रोकने के दौरान केएल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी।
देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके हैमस्ट्रिंग में तेज खिंचाव आया था। दर्द से कराहते हुए वह तुरंत जमीन पर गिर गए थे। उन्हें फीजियो और सपोर्ट स्टाफ कंधा देकर मैदान से बाहर ले गए थे। हालांकि वह चोट के बावजूद बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हुई थी।
ये धाकड़ क्रिकेटर लेगा उनकी जगह
केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल से बाहर होना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए परेशानी का सबब है। उनकी टीम अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करती आ रही थी तथा टॉप चार में काबिज रहती थी। अब देखने वाली बात ये होगी कि उनकी अनुपस्थिति में टीम कैसा परफॉर्म करती है। इसी बीच लखनऊ के खेमे से खबर आ रही है कि टीम ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है। टीम इंडिया के ही दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया गया है। वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।