&Quot;लगता है भाई के प्यार में गिर गई&Quot; प्रीति जिंटा के साथ शर्माते-मुस्कुराते दिखे मोहम्मद शमी, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

Preity Zinta: आईपीएल 16 में बीते दिन पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गए रोमांचक मैच में गुजरात ने पंजाब किंग्स को एक गेंद रहते ही 6 विकेट से हरा दिया। एक बार फिर राहुल तेवतिया पंजाब किंग्स के लिए काल बनकर आए और उनकी झोली से मैच को छीन लिया। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पहुंची थी। मैच के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ हसी मजाक किया। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर छाया सट्टेबाजी का साया, दिग्गज क्रिकेटर पर लगा संगीन मामलों में लिप्त होने का आरोप,क्रिकेट जगत में मच गया बवंडर

प्रीति जिंटा मैच देखने पहुंची

 

&Quot;लगता है भाई के प्यार में गिर गई&Quot; प्रीति जिंटा के साथ शर्माते-मुस्कुराते दिखे मोहम्मद शमी, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

मोहाली में कल शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की आपस में भिड़ंत थी। पंजाब किंग्स को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके सबसे बड़े जिम्मेदार रहे राहुल तेवतिया जिन्होंने GT को जब दो गेंदों पर 4 रन चाहिए थे तब चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। इस मैच को देखने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पहुंची थी। मैच के बाद वह GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ हसी मजाक करते हुए दिखीं। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर फैंस के रिएक्शन जमकर वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

 

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में ‘शिखर’ पर धवन, तो राशिद खान ने बढ़ाई चहल की टेंशन, देखिए टॉप-5 का हाल