&Quot;बेचारी के साथ बुरा हुआ&Quot; Rcb की हार के बाद फूट-फूट कर रोई 'मिस्ट्री गर्ल', तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
"बेचारी के साथ बुरा हुआ" RCB की हार के बाद फूट-फूट कर रोई 'मिस्ट्री गर्ल', तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

RCB vs LSG: आईपीएल 16 में कल फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) ने एक विकेट से हरा दिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB इस मैच को आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और LSG ने मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस मैच में भारी संख्या में दर्शक अपनी होम टीम RCB को सपोर्ट करने आए थे। हार के बाद सबका दिल टूट गया। उन्हीं में से एक फैन जिन्हें मिस्ट्री गर्ल का नाम दिया गया,वह काफी हताश दिखीं। उनका रिएक्शन हर जगह खूब वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा।

RCB ने चखा हार का स्वाद

&Quot;बेचारी के साथ बुरा हुआ&Quot; Rcb की हार के बाद फूट-फूट कर रोई 'मिस्ट्री गर्ल', तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
“बेचारी के साथ बुरा हुआ” Rcb की हार के बाद फूट-फूट कर रोई ‘मिस्ट्री गर्ल’, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG से हुआ। टॉस जीता था LSG ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए RCB की टीम ने विराट कोहली(61), कप्तान फाफ डुप्लेसिस(79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की लाजवाब पारियों के दम पर 20 ओवर में 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG ने निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 और मार्कस स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 की धमाकेदार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद तक चले इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

यह भी पढ़ें: हार के बाद फाफ डुप्लेसिस के माथे पर लगा एक और कलंक, BCCI ने इस वजह से RCB कप्तान को सुनाई बड़ी सजा

केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल