Mohammed Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने 20 ओवर में 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फाफ डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और जॉश बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक शानदार गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
RCB ने 189 का स्कोर खड़ा किया
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। विराट लगातार दूसरे मुकाबले में आरसीबी का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस(62) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (77) ने भी शानदार अर्धशतक लगाकर उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों की पारियों की बदौलत आरसीबी ने 189 रनों का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 189 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और जॉश बटलर पहले ही ओवर में चलते बने। बता दें कि वह खाता भी नहीं खोल सके। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। यह गेंद इतनी शानदार थी कि जॉश बटलर इसे पढ़ने में नाकाम रहे और गेंद उन्हें छकाती हुए उनके विकेटों पर जा लगी।
यहां देखें वीडियो:
Mohammad Siraj – you beauty!
Gets Jos Buttler for a duck, what a bowler! pic.twitter.com/lByra8IMjO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2023