Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 16 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सीएसके की टीम को उनके ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवन कॉनवे ने लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और केवल 7 ओवर में 84 रन ठोक दिए। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होंने केवल 25 गेंदों में 50 रन बना दिए। उनकी इस पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी अंदाज

आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार 3 अप्रैल के दिन एमएस धोनी की टीम CSK और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स सामने है। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी सीएसके की टीम को उनके ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने केवल 25 गेंदों में 50 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में अब तक चार छक्के और दो चौका लगाया है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद वह आज शतक बनाने में कामयाब होंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ
KL Rahul watching Ruturaj Gaikwad become the Orange Cap leader in front of him pic.twitter.com/hnIZwbcxd9
— Sagar (@sagarcasm) April 3, 2023
Ruturaj Gaikwad scored his Maiden Fifty in Den, Chepauk. 🦁🔥#WhistlePodu #IPL2023 #CSK pic.twitter.com/92acCwP6Rp
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) April 3, 2023
~ 23 Balls Fifty Against GT .
~ 25 Balls Fifty Against LSG .Back To Back Two Fifties For Young Talent Ruturaj Gaikwad .#CSKvsLSG pic.twitter.com/E1jg7Pt4rS
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) April 3, 2023
Ruturaj Gaikwad is unstoppable! 🔥🏏 He's toying with #LGS's bowlers and has already reached his half-century in just 25 balls. 🥵 🥳🥳
Will he go all the way to a century? The way he's playing, anything is possible! #CSKvsLSG #Ruturaj #WhistlePodu 💛 pic.twitter.com/g04fY4PNBA
— 𝙔𝙊𝙂𝙀𝙎𝙃 𝙍𝘿𝙓 (@yogeshrdxreal) April 3, 2023
Ruturaj Gaikwad, I don't know how many will you score. But this can't be real? Such effortless batting.
— Silly Point (@FarziCricketer) April 3, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल