Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग में कल शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस के टीम ने गुजरात टाइटंस को 27 रनो से हरा दिया । इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को और ज्यादा मजबूत कर लिया । मुंबई इंडियंस के इस जीत में सबसे अहम भूमिका सूर्यकुमार यादव ने निभाया। सूर्यकुमार यादव के इस पारी से प्रभावित विराट कोहली भी हुए और उन्होंने अपने स्टोरी में एक फोटो डाला है सूर्य की तारीफ करते हुए
सूर्यकुमार यादव ने लगाया शानदार शतक
वानखेडे स्टेडियम में कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस टीम पहले बल्लेबाज करनी उतरी । पावरप्ले में अच्छे शुरूवात के बाद लगातार 3 विकेट गवा दिए थे लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 49 गेंदों में नाबाद 103 रनो की पारी खेली जिसके मदद से मुंबई इंडियंस की टीम 218 रन बनाने में कामयाब रही । सूर्यकुमार यादव ने अपने इस पारी में 11 चौका और 6 छक्के लगाया । सूर्यकुमार यादव के इस पारी के दीवाने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हो गए ।
सूर्य के इस पारी के लिए Virat Kohli ने डाला इंस्टा स्टोरी
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच पिछले साल आईपीएल में एक विवाद देखने को मिला था लेकिन दोनो ही भारतीय खिलाड़ी मैदान के बाहर काफी अच्छे दोस्त है । इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में सूर्य की पारी को देखकर विराट कोहली उनको शबासी दिया था। अब कल सूर्यकुमार यादव के इस पारी ने भी विराट कोहली का दिल जीत लिया और उन्हे इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने के लिए मजबूर कर दिया । विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सूर्यकुमार यादव के कल के पारी के एक पिक का साथ मराठी में उनके लिए लिखा है । ये स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
आप भी देखिए विराट कोहली की स्टोरी
इसे भी पढ़ें:- वेंकटेश अय्यर ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, हवा में उड़ती गेंद को देख खुशी से उछल पड़ी जैकलिन फर्नांडीस, वायरल हुआ VIDEO