आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
टीचर– इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था
टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है?
रोज तो मुर्गा बनाते हो
पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा
तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का चक्कर अपनी पड़ोसन के
साथ चल रहा है”
पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?
पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे
आधी रात को फोन बजने पर पति पत्नी से कहता है..
पति- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया
पति- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो
कहना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो
एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है
दूसरा- मगर ये तो खाली है
पहला- आज कल बोलचाल बंद है
पार्क के किनारे एक खूबसूरत लड़की को अकेला पाकर
पप्पू हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहा था.
लड़की- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही है?
पप्पू- अरे, हम तो खानदानी आशिक हैं.
तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे हैं.
एक बाबा ने आवाज लगाई, “बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”
अंदर से आवाज आई…
“तेरी बहन मायके गयी है, आज तेरा जीजा भी भूखा है
फेंकू- यार पता है, कल हमारा पेपर किस सब्जेक्ट का है..?
पप्पू- हां, कल मैथ का है…
फेंकू- तो तेरी तैयारी तो अच्छी होगी…
पप्पू- नहीं यार..आज मैंने स्टोर में एक लड़की को कैलकुलेटर खरीदते हुए देखा है..
मजेदार जोक्स:
अकबर (बीरबल से)- वादा करो बीरबल तुम्हारी शादी होगी तो तुम्हारी बीवी को पहला kiss मैं करूंगा
बीरबल ने कहा : जी बिलकुल हुज़ूर लेकिन मेरी भी एक शर्त है
अकबर : बोलो क्या शर्त है
बीरबल: हुज़ूर मै शादी आपकी बहन से करूंगा