आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
एक आदमी जिसके सिर पर सिर्फ़ दो बाल थे,
कटिंग करवाने गया.
नाई- हां, बताइए गिनूं या काटूं?
आदमी (उदास होकर बोला)- कलर कर दो
पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला…
पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!
टीचर- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें
औरत काम नही कर सकती?
गप्पू- फायर ब्रिगेड
टीचर- क्यों?
गप्पू- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है,
बुझाना नहीं.
सास- मैंने कितनी बार कहा है कि बिंदी
लगाकर बाहर जाया करो.
बहू- लेकिन जींस-टॉप पर बिंदी कौन लगाता है मां जी?
सास- मैंने कब कहा कि जींस पर लगाओ,
माथे पर लगा लो
गुड्डू का होंठ जला हुआ था.
पवन- होंठ कैसे जला?
गुड्डू- बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था.
ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया.
पति अपनी नाराज़ पत्नी को मनाने के लिए रोज़ ससुराल फोन करता है
एक दिन सासू मां- कितनी बार कहा कि मेरी बेटी अब
तुम्हारे घर नहीं जाएगी, आप क्यों रोज़ फोन करते हो?
दामाद- ऐसा सुनकर अच्छा लगता है इसलिए…
पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा
हवलदार- क्या हुआ?
पप्पू- बीवी ने पीटा
हवलदार- क्यों?
पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे
कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ
हवलदार- तो?
पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!
नयी-नयी शादी हुई…
शादी के अगले दिन पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी
पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए!
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो,
उसे उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो, “तेरा बाप तेरा
मोबाइल चेक कर रहा है”
मां कसम नींद हमेशा के लिए ना उड़ जाए तो कहना!!