आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
पत्नी (पति से)- कुछ साल पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था.
पति- वो तो तुम्हारा अब भी है
पत्नी- सच में!
पति- हां पहले बोतल 300ml की थी अब 2 लीटर की है.
सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी
तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है।
क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।”
इस पर सिद्धू ने कहा
“गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता। ठोको
आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
.
.
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।
पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया.
पति- जानू! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है.
पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए, आपको बस रात में ही प्यार आता है.
दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है.
पति के मुंह से सच निकल गया- अरे! क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और
दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता.
फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया.
बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?
मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़.
ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं
बेटा- नहीं मम्मी वो….
मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे
लड़कों को फंसाती हैं.
बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है