पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दो सालों में यह पहला समय है जब पेट्रोल और डीजल के दाम इतनी तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आज लगातार छठे दिन सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। 20 नवंबर से लेकर अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार 14 बार बढ़ाए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।
महानगरों में ये रहेगे भाव
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.83 रुपये हो गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई मे पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट अपडेट जानकारी के अनुसार मुंबईवासियों को आज 90.34 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल मिलेगा। डीजन के दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 85.19 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम 77.44 रुपये और 79.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
रोजाना 6 बजे बदलते है दाम
रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स जारी हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका भाव लगभग दोगुना हो जाता है।
ऐसे भी चेक कर सकते है आज के ताजा भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है ओर ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं बीपीसीएल कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव पता कर सकते हैं।