पिछले काफी दिनों तक पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। वही आज लगातार पांचवे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ाना शुरू कर दिया हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी नजर आई है। जिसके कारण दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 71.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला लेकिन फिर इसमें उतार चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 194.90 अंकों की तेजी के साथ 44,077.15 पर बंद हुआ है।
रोजाना 6 बजे बदलते है दाम

प्रमुख शहरों में ये रहेंगे दाम
आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का दाम इस प्रकार रहेंगे। दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपये और डीज़ल 71.41 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.29 रुपये और डीज़ल 77.90 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपये और डीज़ल 74.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 84.64 रुपये और डीज़ल के दाम 76.88 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 82.04 रुपये और डीज़ल 71.86 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
लखनऊ में पेट्रोल 81.96 रुपये और डीज़ल 71.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पटना में पेट्रोल 84.20 रुपये और डीज़ल 76.94 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 78.56 रुपये और डीज़ल 71.16 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
SMS के जरिए जाने भाव
पेट्रोल डीजल का भाव आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।
इस कारण बढ़ रही कीमते
इस साल वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट के बाद लोग राहत की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार ने लोगों को झटका दिया। सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था। साल 2014 में पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपये। नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक केंद्र सरकार ने इसमें नौ बार इजाफा किया। इस 15 सप्ताह में पेट्रोल पर ड्यूटी 11.77 और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ी।