सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले साल में लगातार सोने चांदी की कीमतों में उछाल आई. सोने की कीमत 12792 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ऊपर हुई. पिछले महीने अक्टूबर में सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 38431 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से रही थी. पिछले साल के मुकाबले अगर इस साल अक्टूबर में सोने-चांदी की कीमतों की बात की जाए तो, अक्टूबर में सोने की कीमत लगभग ₹781 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगी हुई है.
अब अगर हम बात करें, इस समय सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों की तो सोना लगभग 51223 रुपए पर बंद हुआ. 30 सितंबर को यही सोने की कीमत 50442 रुपए तक थी. यही नहीं अगर ऑल टाइम सोने की कीमत की बात की जाए, तो यह सोना लगभग 5031 तक सस्ता भी हो चुका है.
चांदी के भाव
वहीं अगर हम चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी के भाव अब तक 2571 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. शुक्रवार को चांदी की कीमत 62545 थी. अगर बात की जाए पिछले साल में चांदी की कीमतों की तो पिछले साल चांदी का रेट 17010 रुपए तक ऊपर पहुंच चुका है. इस साल चांदी की कीमत 76008 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई. 23 अक्टूबर साल 2019 में चांदी की कीमत 45535 रुपए तक पहुंच गई थी.
अक्टूबर में ऐसी रही सोने चांदी का हाल
तारीख सोने की शाम की कीमत चांदी का शाम की कीमत
(रुपये/10 ग्राम) (रुपये/ किलो ग्राम)
23 51223 62545
22 51350 62779
21 51366 63263
20 50976 62178
19 51023 62540
16 50905 61558
15 50663 60159
14 50627 60730
13 51147 62188
12 51156 62606
09 50878 61106
08 50369 60334
07 50287 58872
06 51044 61112
05 50498 60111
01 50413 59264
30 सितंबर 50442 59974
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ” सोने का भाव अब ₹51000 से नीचे आ गया है. इसके अलावा चांदी ₹62000 के दायरे में आ चुकी है. चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी रहेगा”. साल 2007 में सोने की कीमत ₹9000 प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. जिसके बाद साल 2016 में ₹31000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंची पूरे 9 साल में लगभग 3 गुना ज्यादा रेट बढ़े.
ऑल टाइम हाई रेट के हिसाब से सर्राफा बाजारों में 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 56254 तक थी. शाम तक इसके भाव 56126 तक पहुंचकर बंद हुए. MCX में साल 2011 अप्रैल में चांदी 73,600 तक ऊपर पहुंच गई थी. इसके बाद हाजिर बाजार में चांदी की कीमत साल 2011 में 77,000 तक पहुंची थी. मार्च में सोने के भाव भी लगभग 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से था.
कोरोना वायरस के कारण सोने के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी
कोरोना वायरस के कारण सोने की कीमत, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आर्थिक घटनाक्रम से तय की जा रही है. दरअसल जब तक कोरोनावायरस की दवाई तैयार नहीं हो जाएगी, तब तक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. यदि जल्द ही टीका तैयार हो जाता है तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट भी आ सकती है. यदि दवाई में देरी हो जाती है, तो दाम लगातार बढ़ते रहेंगे. ऐसे में निवेशकों को भी सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है. जब-जब सोने की कीमतें ब्याज दरें घटते हैं, तब तक लोग सोने में ज्यादा निवेश करते हैं.