जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कांधीजल ब्रिज पर Crpf टीम पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद 5 गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अचानक आतंकी हमला हुआ हमारे 2 जवान शहीद हो गए. जी हां घटनाओं को अंजाम देने में नाकाम होने के बाद और लगातार मुठभेड़ में मारे जाने के बावजूद भी ये आतंकी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. अब इन आतंकियों ने हमारे सुरक्षा बलों पर अचानक अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया है.

खबरों के मुताबिक पुलवामा में पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर CRPF के 110 बटालियन तैनात थे, जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर थे. उसी वक्त अचानक अज्ञात आतंकवादियों ने धड़ाधड़ अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में हमारे दो जवान शहीद हो गए और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कांधीजल ब्रिज पर Crpf टीम पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद 5 गंभीर रूप से घायल

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

अचानक हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है. पूरी घटना की खबर मिलने के बाद सेना के 50 आरआर बटालियन के जवान मौके पर पहुंच गए, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी, जिससे आम जनता गोलीबारी का शिकार ना हो जाए. अब लगातार पूरे इलाके में अब सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

पहले भी पुलवामा में मारे जा चुके हैं दो आतंकी

बता दें कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबोरा इलाके में भी 27 सितंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में काफी मुठभेड़ हुई थी. वहीं पर सुरक्षा बलों के आसपास दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में हमारे दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कांधीजल ब्रिज पर Crpf टीम पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद 5 गंभीर रूप से घायल

 

घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

गंभीर रूप से घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, शहीद हुए जवानों की पहचान करने के बाद 110वीं बटालियन के दोनों जवानों के नाम सामने आए हैं. एक का नाम धीरेंद्र कुमार है, और दूसरे का नाम शैलेंद्र कुमार है.

शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि:

आज सो रहे भारत की तस्वीर दिखाने आई हूं
पुलवामा में हुए शहीदों का अभिनंदन करने आई हूं
कायर कुत्तों के हाथों जो शेर शहीद हुए हैं
उन शहीदों की मैं तकलीफ दिखाने आई हूं
आज सो रहे भारत की तस्वीर दिखाने आई हूं
पुलवामा में हुए शहीदों का अभिनंदन करने आई हूं.

PAYAL SRI ‘ATAL’

ये भी पढ़े:

6 अक्टूबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

हिंदी जोक्स: मैडम ने बच्चों से पूछा, “गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी भारत की नदियां हैं तो पाकिस्तान |

इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही सुष्मिता सेन की बेटी, देखें शूटिंग की तस्वीरें |

हाथरस आरोपियों से मिलने पहुंचे BJP सांसद, जेलर ने किया ये सलूक |

 

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *