Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के दुनिया के लिए बेहद शानदार रहा. जहां आईपीएल को नई चैंपियन टीम मिली, तो 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. हालांकि, इन सुख भरे लम्हों के साथ कुछ पल ऐसे भी आए, जब क्रिकेट प्रेमियों के आंखों में आंसू आ गए. दरअसल, इस साल 2025 (Year Ender 2025) में कुछ दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिनकी मौत से खेल जगत को बड़ा झटका लगा. चलिए तो आगे जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी……
Year Ender 2025: वो क्रिकेटर्स जिनकी 2025 में हुई मौत
1. बेन अस्टिन (Ben Austin)
29 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए एक होनहार क्रिकेटर की मैदान पर मौत हो गई थी. दरअसल 17 साल के क्रिकेटर बेन अस्टिन बैटिंग प्रैक्टिस करते वक्त गेंद का शिकार हो गए, जो कि उनकी गर्दन पर आकर लगी. जिसकी वजह से उन्होंने मैदान पर ही दम तोड़ दिया.
2.सोमचंद्र डी सिल्वा (Somachandra de Silva)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सोमचंद्र डी सिल्वा ने 83 की उम्र में दुनिया को गुडबॉय कह दिया. बता दें कि सिल्वा श्रीलंका की उस टीम में शामिल रहे थे, जिन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच जीता था. लेकिन 15 December 2025 (Year Ender 2025) को श्रीलंका ने अपना दिग्गज खिलाड़ी खो दिया.
3.रॉबिन स्मिथ (Robin Smith)
इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 1 दिसंबर 2025 (Year Ender 2025) को निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले थे, जबकि 71 वनडे. रॉबिन स्मिथ की गिनती खतरनाक बल्लेबाजों में होती थी. लेकिन अब 62 साल की उम्र में उन्होंने अचानक दम तोड़ दिया.
4.मीर बिलायत हुसैन
बांग्लादेशी क्रिकेटर मीर बेलायत हुसैन की पहचान महान बल्लेबाज के तौर पर होती थी. उन्होंने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. बेलायत हुसैन साल 1979 में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली बंग्लादेशी टीम में शामिल थे. लेकिन 70 (Year Ender 2025) की उम्र में उन्होंने बांग्लादेश को बाय कह दिया.
5. अफगानी क्रिकेटर्स कबीर, सिबगातुल्लाह और हारून
ये भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, जानिए कब और कहाँ होंगे मैच
