Posted inन्यूज़

मां का प्यार अमर है! शहीद बेटे की प्रतिमा को सर्दी में कंबल ओढ़ाती है कश्मीर की यह मां

A Mother In Jammu And Kashmir Covers Her Martyred Son Statue With A Blanket In The Winter.
A mother in Jammu and Kashmir covers her martyred son statue with a blanket in the winter.

Martyred Son Statue: जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग गिरते हुए पारे की वजह से कांप रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग भारीभरकम कपड़े पहन रहे हैं. कोई तो जैकेट-स्वेटर पहनने के बाद भी शॉल और कंबल ओढ़ कर घर से बाहर निकल रहा है. इस महीने में ऐसा नजारा आम हो गया है. वहीं, अर्निया (जम्मू) में एक मां का अपने बेटे के लिए कलेजा फट रहा है.

दरअसल, यह कहानी जसवंत कौर की है, जो 8 साल बाद भी अपने शहीद बेटे की मूर्ति (Martyred Son Statue) का भी ध्यान रख रही है. चलिए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

ठंड में बेटे की शहीद मूर्ति को कंबल ओढ़ाती हैं मां

साल 2021 में अर्निया जम्मू कश्मीर में शहीद कांस्टेबल गुरनाम सिंह (Martyred Son Statue) की प्रतिमा लगाई गई थी. तब से ही जब भी ठंड का मौसम आता है तो उनकी मां जसवंत कौर उन्हें मोटा कंबल उढ़ा देती हैं. लोगों के लिए गुरनाम सिंह शहीद हो चुके हैं, लेकिन उनकी मां के लिए आज भी वह उनके लाडले बेटे हैं. जिन्हें सर्दियों में ठंड लगती है. यह नजारा देख पूरा गांव तक भावुक हो जाता है. जसवंत कौर का मानना है कि बेशक से उनका बेटा शहीद हो चुका है, लेकिन आज भी इस मूर्ति के रूप में वह जिंदा है. जिसे सर्दियों में ठंड लगती है.

जसंवत कौर के शहीद बेटे ने भारत माता के लिए गंवाई जान

जसंवत कौर को आज भी याद है, जब उनका बेटा 26 साल पहले आखिरी बार मिला था. उन्होंने उसकी शादी के सपने बुने थे. सोचा था अब बेटा जब भी दूसरी बार घर आएगा तो शहनाई बजेगी. लेकिन गुरनाम (Martyred Son Statue) के दिल में देश प्रेम इतना था कि उसने कोई और सपना देखा ही नहीं. साल 2021 अक्टूबर 2016 में शहीद कांस्टेबल गुरनाम सिंह ने हीरानगर सेक्टर में घुसपैठ करते आतंकियों को रोका था. उन्होंने एक आतंकी को भी ढेर किया था और सीजफायर का भी गोलियों के जवाब दिया था. लेकिन इस दौरान एक मां का बेटा शहीद हो गया.

BSF की 173वीं बटालियन वीर शहीद (Martyred Son Statue) हो गया है, लेकिन अपनी मां की यादों में वह आज भी जीवित है. जसवंत कौर का बलिदान याद दिलाता है कि एक जवान का परिवार खुद शहीद नहीं होता बल्कि उसका पूरा परिवार भारत माता के लिए जीता है.

सोनू सूद अपना बर्थडे भी करेंगे लोगों के नाम, देश भर में लगवा रहे फ्री कैंप

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...