Posted inन्यूज़

IPL 2026 ऑक्शन के बीच स्टार खिलाड़ी की हुई बेरहमी से हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

A Star Player Was Brutally Murdered Amidst The Ipl 2026 Auction.

Player: IPL 2026 ऑक्शन का आयोजन आज अबू धाबी में किया जा रहा है. सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है. इसी बीच खेल जगत से जुड़ी दुखभरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पंजाब के मोहाली शहर के बेदवान स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले के दौरान 2-3 अज्ञात हमलावरों ने स्टार खिलाड़ी (Player) की गोली मारकर हत्या कर दी है. फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद अन्य साथी खिलाड़ियों का भी दिल टूट गया. अब पंजाब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कैसे हुई Player की हत्या?

दरअसल, 15 दिसंबर को पंजाब के मोहाली शहर के बेदवान स्पोर्ट्स क्लब में 4 दिवसीय खेल मुकाबले का आयोजन किया गया था. लेकिन उस वक्त दहशत फैल गई, जब मोटरसाइकिल पर आए एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरी (Player) को 4-5 गोलियां लगीं. जिस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, हमले के चश्मदीदों ने बताया है कि हमलावरों का निशाना सीधा राणा बलाचौरी थे, उन्होंने उन पर ही गोलियां चलाईं. घटना के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया. जिसकी वजह से मैदान पर भगदड़ मच गई.

बंबीहा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर राणा बलाचौरी (Player) के पास सेल्फी लेने के बहाने पहुंचे थे. इस मुकाबले में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे. लेकिन सिंगर के पहुंचने से आधे घंटे पहले ये जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में बंबीहा ग्रुप का नाम सामने आया है. उन्होंने खुद प्लेयर की हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं, पंजाब पुलिस के ओर से अभी तक अधिकारिय बयान नहीं आया है. मोहाली एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने मामले पर अपडेट देते हुए बताया कि फिलहाल जांच चल रही है.

कौन है बंबीहा ग्रुप ?

देशभर में बंबीहा गैंग का आतंक फैला हुआ है. हर राज्य में इनके अलग- अलग सरगना एक्टिव हैं. जो वसूली, रंगदारी और अपहरण करते हैं. इस गैंग के सरगना कौशल चौधरी और अमित डागर का गुड़गांव और हरियाणा में सिक्का चलता है. जबकि चंडीगढ़ और आसपास के इलाके भूप्पी राणा संभाल रहा है. वहीं, सुकप्रीत बुड्डा और दूसरे लोगों ने पंजाब के अन्य जिलों को अपने कब्जे में लिया हुआ है. खबरों के अनुसार अर्शदीप सिंह गिल उर्फ़ अर्श डल्ला कनाडा और अमेरिका में पटियाल विदेशों में हमलों को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 की शुरुआत कब होगी और कब खेला जाएगा मेगा फाइनल? सामने आई पूरी टाइमलाइन

SMAT 2025 के 5 चमकते सितारे जिन पर IPL 2026 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगाएंगी दांव

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...