Ambani Vs Adani Networth Who Is Richer?
Ambani vs Adani Networth Who is richer?

Ambani vs Adani Networth: भारत के दो सबसे बड़े उद्योगपति और व्यापार जगत के दिग्गज, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में विशाल साम्राज्य के मालिक हैं और अरबों डॉलर की संपत्ति के कारण दुनिया भर में चर्चा में रहते हैं।

लेकिन सवाल यह है कि 2025 में कौन है इन दोनों में अधिक अमीर? आइए जानें उनकी नेटवर्थ (Ambani vs Adani Networth) और बिजनेस इम्पैक्ट।”

Ambani vs Adani Networth : मुकेश अंबानी नेटवर्थ

Net Worth
Net Worth

मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, रिटेल, टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं तक फैला हुआ है। कंपनी की विविधता और तकनीकी निवेश ने मुकेश अंबानी को भारत का सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद की है।

सितंबर 2025 तक उनकी संपत्ति (Ambani vs Adani Networth) लगभग 98.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹7.8 लाख करोड़) आंकी गई है। यही कारण है कि वे दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध हैं। उनके व्यवसायिक निर्णयों और निवेश रणनीतियों ने उन्हें वैश्विक मंच पर भी मजबूत स्थिति दी है।

यह भी पढ़ें: ‘राइज एंड फॉल’ में फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल बने वजह

गौतम अडानी नेटवर्थ

वहीं, गौतम अडानी अडानी समूह (Ambani vs Adani Networth) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। अडानी समूह का मुख्य व्यवसाय पोर्ट डेवलपमेंट, कोल माइनिंग, ऊर्जा उत्पादन, एग्रीबिजनेस और इंफ्रास्ट्रक्चर तक फैला हुआ है। उनके नेतृत्व में अडानी समूह ने कई बड़े परियोजनाओं में निवेश किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। सितंबर 2025 तक उनकी संपत्ति (Net Worth) लगभग 95.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹7.6 लाख करोड़) है, जिससे वे दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

दोनों में कौन ज्यादा अमीर

हालांकि, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति (Ambani vs Adani Networth) का अंतर बड़ा नहीं है। दोनों ही लगातार निवेश और व्यापार विस्तार के माध्यम से अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं। उद्योग जगत के विशेषज्ञ मानते हैं कि दोनों की संपत्ति में भविष्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन वर्तमान समय में मुकेश अंबानी गौतम अडानी से आगे हैं।

सितंबर 2025 के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति लगभग 98.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 95.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इस प्रकार, वर्तमान समय में मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और गौतम अडानी उनसे थोड़े पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल? क्या है प्रोफेशन और कितनी पढ़ी-लिखी? जानिए सबकुछ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...