Atal Canteen: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की गई. योजना के तहत 45 स्थानों पर कैंटीनें (Atal Canteen) खोली गईं हैं. जिसमें गरीबों की सुविधा के लिए सिर्फ 5 रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वंय कैंटीन का निरीक्षण किया. ऐसे में जानते हैं कैंटीन की सभी खासियत और खाने में क्या-क्या मिलेगा? साथ ही दिल्ली के किन इलाकों में यह कैंटीन खुली है.
अटल कैंटीन में खाने में क्या मिलेगा?
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Canteen) की याद में खुली कैंटीन योजना में सिर्फ 5 रूपये में भोजन मिलेगा. एकक दिन में 500 लोगों को भोजन खिलाया जाएगा. खाने की थाली में 4 रोटियां, दाल, एक सब्जी, चावल और अचार होंगे. सरकार की मदद के तहत अब गरीब रेखा से भी नीचे लोगों को सिर्फ 5 रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा.
किस समय मिलेगा भोजन?
अटल कैंटनी (Atal Canteen) में दोपहर का भोजन 12 बजे से 3 बजे तक के बीच में मिलेगी. रात का भोजन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक मिल सकेगा. जबकि कुछ कैंटीनों में तीनों टाइम का खाना मिलेगा. सुबह 11 बजे से 4 बजे और शाम 6:30 बजे से 9:30 बजे तक का भोजन खाने को मिलेगा.
कैसे मिलेगा टोकन?
किन जगहों पर खुली कैंटीन?
🚨33K people turn up at “Atal Canteen”for subsidised meals in two days pic.twitter.com/n01PntuMwb
— India & The World (@IndianInfoGuid) December 27, 2025
अटल कैंटीन से किसे होगा फायदा?
दिल्ली जैसे महंगे शहर में दिन-ब-दिन मंहगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और बेघर लोगों के लिए अटल बिहारी कैंटीन (Atal Canteen) किसी वरदान से कम नहीं है. महज 5 रूपये में अब हर किसी को पौष्टिक भोजन मिल सकता है. कैंटीन की थाली में एक समय का पूरा आहार शामिल किया गया है. ताकि अब गरीब व्यक्ति भी दो वक्त की रोटी आराम से खा सकें. वहीं, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक लंच और डिनर की सुविधा से सबसे ज्यादा फायदें दिहाड़ी मजदूरों को हो रहा है, जो दिनभर मेहनत करते हैं.
