Divyang Raviraj Got 182Nd Rank In Upsc Exam
Divyang Raviraj got 182nd rank in UPSC exam

UPSC Exam : कुछ कर गुजरने की फितरत हो तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी आपका रास्ता नहीं रोक सकती है। यही बात सिद्ध कर रही है एक लड़के की कहानी जो आँखों से देख नहीं सकता है। फिर भी उस लड़के ने हार नहीं मानी और वो करके दिखाया है जिसके लिए लड़के कई सालों तक सपना संजोय रखते है।

जी हा, एक लड़के ने बिना आँखों के देखते हुए UPSC एग्जाम (UPSC Exam) को पास कर लिया है।

बिहार के द्रष्टिबाधित रविराज ने पास की UPSC Exam

Upsc Exam

बिहार के अकबरपुर प्रखंड के महुली गांव के दृष्टिबाधित रवि राज ने यह कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने यूपीएससी (UPSC Exam) की परीक्षा में 182वां रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। किसान पिता के बेटे रवि इससे पहले बीपीएससी में राजस्व पदाधिकारी के पद पर भी चयनित हुए थे और जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया था।

रवि ने चौथे प्रयास में हासिल की यह सफलता रवि ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयाल पब्लिक स्कूल से की और सत्येंद्र नारायण सिंह इंटर स्कूल से इंटरमीडिएट और सीताराम साहू कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

चौथे प्रयास में ही सपना किया पूरा

Upsc Exam

रवि ने बताया कि उन्होंने घर पर रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की। वे रोजाना 8 से 10 घंटे कड़ी मेहनत करते थे। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव और पंचायत में खुशी का माहौल है। यह पहली बार है कि उनके क्षेत्र से किसी ने यूपीएससी (UPSC Exam) में इतनी अच्छी रैंक हासिल की है।

रवि राज ने वर्ष 2021 में एसआरएस कॉलेज, नवादा से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी।

मां ने UPSC Exam की तैयारी में की सहायता

Upsc Exam

रवि राज के पिता किसान हैं। वहीं, उनकी मां ने पढ़ाई में उनकी काफी मदद की। रवि कहते हैं कि उनकी मां हर विषय को पढ़ती थीं और वह सुनकर परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते थे। उनकी मां ने परीक्षा में उनके लिए राइटर का काम भी किया है।

उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और इसमें सबसे ज्यादा मदद उनकी मां विभा ने की। रवि राज ने तीसरे प्रयास में बीपीएससी 69वीं परीक्षा में ओवरऑल श्रेणी में 490वां रैंक और दृष्टिबाधित श्रेणी में 1वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की।

पिछले साल BPSC में भी किया था कमाल

Upsc Exam

उन्होंने ऑनलाइन काफी सामग्री जुटाई, जिसे उनकी मां पढ़ती और दोहराती थीं और वह उन्हें याद कर लेते थे। इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए वह खान सर के संपर्क में भी आए और उनसे भी उन्हें मदद मिली। इसके बाद वह सिविल सेवा साक्षात्कार (UPSC Exam) की तैयारी के लिए कुछ समय के लिए दिल्ली भी गए।

रवि ने पिछले साल बीपीएससी परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल किया था। इस साल उसने सिविल सेवा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की। ​​खान सर ने भी रवि की काफी मदद की। उधर रवि की सफलता पर चौपारण में काफी खुशी का माहौल देखा गया।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की 3 हिरोइनों ने मोहब्बत के लिए बदला मजहब, हिंदू से बन गई मुस्लिम, नाम जान रह जाएंगे दंग