Famous Influencer: मशहूर सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर (Famous Influencer) और कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल की 24 अप्रैल को उनके बर्थडे से ठीक पहले मौत हो गई है। आपको बता दें, मिशा की मौत की खबर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट देकर दी गई है। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि मिशा की मौत कैसे हुई, लेकिन ये खबर सुनकर उनके फैंस को करारा झटका लगने वाला है। मिशा की मृत्यु के बाद पूरे सोशल मीडिया में शोक की लहर दौड़ उठीं है।
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

दरअसल मिशा (Famous Influencer) के मौत की खबर उन्हीं के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर दी गई थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मिशा के परिवार ने ये पोस्ट किया है। उनके परिवार की तरफ से कहा गया है कि मिशा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। फिलहाल उनके परिवार वाले ने उनकी मौत का कारण नहीं बताया है, लेकिन उनकी मौत की अचानक खबर ने सभी को झकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 ने खत्म किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह
बर्थडे से एक दिन पहले हुई मौत
आपको बता दें, फेमस इंन्फ्लूएंसर (Famous Influencer) मिशा 24 साल की थीं। आज यानि 26 अप्रैल को उनका 25वां बर्थडे था। अपने 25वें बर्थडे के दो दिनों पहले ही उनकी मौत की खबर सामने आई है। उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मिशा के अकाउंट से जो पोस्ट किया गया था, इस पोस्ट में लिखा गया है कि “हम बहुत भारी मन से मिशा की मौत की खबर आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आपने उन्हें और उनके काम को जो प्यार दिया, उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद। मिशा को जो प्यार और अपनापन आप सभी ने दिया है हम सभी उसके आभारी रहेंगे। प्लीज उन्हें अपनी यादों में बनाए रखे। हम अभी भी इस दर्द से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर छाया मातम
वहीं मिशा (Famous Influencer) के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया में मातम छाया हुआ है। मिशा की मौत की खबर सुनने के बाद बाकी सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर्स ने भी कमेंट्स किए। कई फेमस इंन्फ्लूएंसर्स जैसे- फिल्मी मोनिका, याह्या बूटवाला, नीति पांडे, उर्वशी किरण शर्मा और निधि नारवाल ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया। किसी को भी इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा। दूसरी तरफ मिशा की बहन का कहना है कि परिवार अभी इस स्तिथी में नहीं है कि मिशा के साथ क्या हुआ या ये सब कैसे हुआ समझा पाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच शुभमन गिल का हुआ ब्रेकअप, दिल जले आशिक़ की तरह सुनाई अपनी कहानी