PM Imran: भारत-पाकिस्तान युद्ध और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए युद्धविराम समझौते के बीच एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वह हैं इमरान खान। शनिवार शाम के बाद अचानक लोग पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के बारे में बात करने लगे। वे गूगल पर भी ट्रेंड करने लगे। लोग उनके बारे में जानना चाहते थे क्योंकि विषय कुछ ऐसा ही था.
अचानक से ये कहा जाने लगा कि इमरान खान (Imran Khan) की मौत हो गई है. इमरान की मौत का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो चलिए आगे जानते हैं क्या है सच्चाई?
पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की मौत
#ImranKhandead pic.twitter.com/ErfgbRdgzY
— S A G A R (@beingsagarneel) May 11, 2025
शनिवार को जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का फैसला हुआ, सोशल मीडिया और गूगल पर इमरान खान ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मौत की अफवाह तेजी से फैली, जिससे पाकिस्तान में दहशत, गुस्सा और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया में लोग गूगल पर पूछ रहे थे कि क्या इमरान की मौत हो गई है? इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक्स पर लोग पूछ रहे थे: क्या पाकिस्तान के आसिम मुनीर ने जेल में इमरान खान की हत्या की? इमरान खान के समर्थक पाकिस्तान में गृहयुद्ध छेड़े हुए हैं.
Also Read…IPL 2025 होगा भारत से बाहर? इस देश ने BCCI को दिया मेगा ऑफर, बदल सकता है टूर्नामेंट का ठिकाना
जानें दावे का पूरा सच
इस प्रेस रिलीज को झूठा साबित करने वाले कई पहलू हैं, जिससे यह भी साबित होता है कि इमरान खान (Imran Khan) की मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है। आमतौर पर प्रेस रिलीज पर तारीख लिखी होती है, लेकिन इस वायरल तस्वीर पर तारीख की जगह सीरियल नंबर जैसे कुछ नंबर लिखे हुए हैं.
इमरान खान (Imran Khan) की मौत की खबर के झूठे साबित होने का दूसरा पहलू यह है कि इस बारे में पाकिस्तान के किसी भी शीर्ष मीडिया संस्थान या पाक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही शब्दों की गलत स्पेलिंग और व्याकरण संबंधी गलतियां भी इस दस्तावेज को झूठा और गलत साबित करती हैं. यहां तक कि इमरान खान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. ये सभी पहलू साबित करते हैं.