Gas Cylinder Can Now Be Purchased For Only Rs 450, Know The Complete Update
Gas cylinder can now be purchased for only Rs 450, know the complete update

LPG Cylinder: आज के जमाने में महंगाई सातवे आसमान पर है। इस बढ़ती महंगाई के बीच अगर कोई जरूरी चीज  सस्ती मिल रही है तो आपसे भाग्यशाली इंसान कोई नहीं। एक तरफ एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वही दूसरी ओर क्या आपको पता है कि यह बहुत सस्ते में बिक रहा है। जी हाँ सही सुना आपने, क्या आपको पता है कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मात्र  450 रुपये में मिल जाएगा, जिसे सुनकर आपको अचंभा लग रहा होगा, लेकिन यह सौ प्रतिसत सही है।

इस योजना के तहत मिलेगा 450 रु का गैस

Lpg Cylinder
Lpg Cylinder

सरकार ने अब लाडली बहना योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत कुल 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) दे रही है। बता दें,  इस योजना का फायदा लाखों महिलाओं को मिलेगा।  इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा, जिससे आपका सब भ्रम दूर हो जाएगा। इस योजना में महिलाओं को लाभ मिलेगा।  सिलेंडर की महंगी कीमतों के बीच यह योजना किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होने जा रही है।

सीएम यादव ने दी बड़ी सौगात

Lpg Cylinder
Lpg Cylinder

सीएम मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी गई है।  सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत कुल 450 रुपये में एलपीजी  सिलेंडर (LPG Cylinder) वितरित करने का तोहफा देकर सबको चौंका दिया है। इस योजना अंतर्गत वही महिला आएगी जो मध्य प्रदेश की निवासी होगी। अगर आप इस योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का लाभ लेना चाहती हैं तो फटाफट आवेदन करना होगा।

वैसे ही सस्ते एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का लाभ उसे ही मिलेगा जो महिलाआ पहले से लाडली बहाना योजना की लाभार्थी है।  इसके अलावा महिलाओं के पास बैंक खाता होने के साथ-साथ आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भी जरूरी होने जरूरी हैं।  इसके साथ ही विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी इस योजना के लिए योग्य मानी गई हैं। इससे सरकार के वित्तीय भंडार पर भारी असर पड़ेगा।

श्रद्धा कपूर की जिंदगी में लौटा प्यार, 37 की उम्र में शादी रचाने जा रही हैं एक्ट्रेस, इस दिन लेंगी 7 फेरे