Saina Nehwal: टीम इंडिया की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने 35 की उम्र में संन्यास ले लिया है. अब से वह प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में खेलती हुई नजर नहीं आएगी. उन्होंने सोमवार को अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. भारत का स्टार साइना (Saina Nehwal) लंबे समय से घुटनों के दर्द से जूझ रही है. अब उन्होंने अपने शरीर की हालत देखते हुए खेल से ब्रेक लेना का फैसला किया है. इसी बीच उनकी नेटवर्थ पर चर्चा होने लगी है. चलिए तो जानते हैं आगे….
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Saina Nehwal?
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने आखिरी बार 2023 में मैच खेला था. सिंगापुर ओपन में प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में उन्होंने हिस्सा लिया था. लेकिन रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने संन्यास की पुष्टि की है. खेल के क्षेत्र में अपनी सफलता के साथ-साथ साइना नेहवाल ने अपनी संपत्ति में भी शानदार इजाफा किया है. अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने सिर्फ कोर्ट पर ही कमाल नहीं दिखाया, बल्कि कमाई के मैदान में भी अपना परचम लहराया है. ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रमोशंस और अन्य स्रोतों से वे अच्छी-खासी कमाई करती हैं.
कहां-कहां से होती है साइना की कमाई?
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने भारत के लिए खेलते हुए कई खिताब हासिल किए हैं. वह पद्मश्री, पद्म भूषण और अर्जुन जैसे सम्मानित अवॉर्ड ले चुकी हैं. साथ ही उन्होंने खेलते हुए खूब पैसा भी कमाया है. 2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में उन्होंने 50 लाख से ज्यादा रूपये जीते थे. 2018 में ₹16.5 करोड़, 2019 में ₹3 करोड़, और 2022 में ₹5 करोड़ तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर इनामी राशि जीती है. इसके अलावा साइना ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय स्टार एक विज्ञापन के लिए 75 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
वहीं. बैडमिंटन और अन्य स्रोतों से साइना नेहवाल ने हर साल मोटी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहवाल की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानि 42 से 45 करोड़ रूपये हैं. जबकि हर महीने वह 35 से 40 लाख रुपए तक कमाती है.
कहां रहती हैं स्टार और कितनी कारें?
गौरतलब है कि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) हैदराबाद में एक आलीशान घर में रहती है. जिसकी कथित तौर पर कीमत 4 से 4.6 करोड़ के बीच है. उनका घर घर आधुनिक सुविधाओं से बना गुआ है. जिसके अंदर लिविंग रूम और उनके द्वारा जीते गए ट्राफियों के लिए खास कैबिनेट बने हुए हैं. वहीं, उनके कार कलेक्शन की बात करें तो भारतीय स्टार के पास मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ जैसी मंहगी गाड़ियां हैं.