If-We-Want-To-Save-The-Country-Then-It-Is-Necessary-To-Bring-Pm-Modi-These-3-Big-Reasons-Are-Giving-Testimony

PM Modi: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. देश में होने वाले आम चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सारे काम किए हैं और उसी का नतीजा है कि देश की जनता 2019 में उन्हें भारी बहुमत से जिताकर दोबारा प्रधानमंत्री बनाया। अब एक बार फिर जनता को अपना प्रधानमंत्री चुनना है. आज हम आपको तीन ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से देश की जनता पीएम मोदी (PM Modi) को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बना सकती है।

1. मोदी सरकार के आर्थिक फैसले

Narendra Modi

साल 2014 में जनता ने नरेंद्र मोदी को पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनाया. पहली बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कई बड़े फैसले लिए. उन्होंने देश के लिए कुछ बड़े आर्थिक फैसले भी लिए और देश को 5 मिलियन जीडीपी इकोनॉमी बनाने का सपना देखा। इसीलिए उन्होंने वोकल फॉर लोकल, मेड इन इंडिया जैसी कई योजनाएं शुरू कीं। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जीडीपी है।

"