Posted inन्यूज़

भारतीय कोच पर लगे गंभीर आरोप, 17 साल की लड़की के साथ अकेले में की शर्मनाक हरकत

Indian-Coach-Per-Lge-Gambhir-Arop-17-Saal-Ki-Ladki-Ke-Sath-Akele-Me-Ki-Sharmnak-Harkat
indian-coach-per-lge-gambhir-arop-17-saal-ki-ladki-ke-sath-akele-me-ki-sharmnak-harkat

Indian Coach: भारतीय खेल जगत एक बार फिर शर्मसार हुआ है। जहां राष्ट्रीय स्तर के एक शूटिंग कोच (Indian Coach) पर 17 साल की नाबालिग महिला शूटर के साथ यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले के सामने आते ही खेल प्रशासन, पुलिस और खेल प्रेमियों के बीच गहरी चिंता और आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीड़िता की शिकायत के बाद संबंधित खेल संस्था ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कोच को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Indian Coach पर लगे 17 साल किअड़की के साथ शर्मनाक हरकत के आरोप

Indian Coach
Indian Coach

हरियाणा के फरीदाबाद से खेल जगत को झकझोर देने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता और राष्ट्रीय शूटिंग कोच (Indian Coach) अंकुश भारद्वाज पर एक 17 वर्षीय नाबालिग महिला शूटर ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले के उजागर होते ही देशभर के खेल हलकों में हड़कंप मच गया। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंकुश भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT हो गए न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज, इंग्लैंड के सामने किया सरेंडर

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

आपको बता दें, पीड़ित किशोरी वर्ष 2017 से शूटिंग से जुड़ी हुई है और पिछले एक साल से वह अंकुश भारद्वाज से ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि कथित घटना दिसंबर के मध्य की है। पीड़िता के मुताबिक, 16 दिसंबर को वह दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी। मैच समाप्त होने के बाद जब वह घर लौटने की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान कोच (Indian Coach) ने उसे ‘परफॉर्मेंस एनालिसिस’ के बहाने रुकने को कहा, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।

5 स्टार होटल में बुला कर की शर्मनाक हरकत

शिकायत में पीड़ित ने आगे बताया गया कि इसके बाद आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज (Indian Coach) ने उसे फरीदाबाद स्थित एक पांच सितारा होटल में बुलाया। आरोपों के मुताबिक, होटल पहुंचने पर कोच ने उसे अपने कमरे में आने को कहा। वहां ट्रेनिंग और मदद का भरोसा दिलाकर उसने नाबालिग के साथ अनुचित व्यवहार किया और यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और चेतावनी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसका खेल करियर खत्म कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल, T20 वर्ल्ड कप 2026 से हो सकता है बाहर

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...