Posted inन्यूज़

Magh Mela 2026 Viral Girl: लंबे घने काले बाल, तीखे नैन-नक्श…. कौन है माघ मेले की यह वायरल गर्ल?

Magh Mela 2026 Viral Girl
Magh Mela 2026 Viral Girl

Magh Mela 2026 Viral Girl: प्रयागराज माघ मेले 2026 में इन दिनों स्था और भक्ति की डुबकी लगाई जा रही है. यहां पर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इसी बीच सभी की निगाहें एक खूबसूरत चेहरे पर ठहर गई हैं. दरअसल, माघ मेले की वायरल लड़की का नाम ‘आनंदराधा गोस्वामी’ (Magh Mela 2026 Viral Girl) है. जिसकी तीखी नजरें और घने खुले बाल लोगों को दीवाना बना रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं ‘आनंदराधा गोस्वामी’ के बारे में……

Magh Mela 2026 Viral Girl: कौन हैं ‘आनंदराधा गोस्वामी’ ?

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक लड़की की तस्वीरें वायरल हुई है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. कभी मोनालिसा भी कुंभ मेले से वायरल हुई थी और उनकी जिंदगी अब ऊंचाईयां छू रही है. अब आनंदराधा भी खूबसूरत होने की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि आनंदराधा गोस्वामी बंगाल से हैं. उनके घने काले बाल और तीखे नैन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. ‘आनंदराधा गोस्वामी’ माघ मेले में एक स्टॉल लगा रही हैं. जिसमें वह देवी दुर्गा के लॉकेट, रुद्राक्ष की मालाएं और पूजा से जुड़ा सामान की बिक्री कर रही हैं.

लेकिन माघ मेले में आए लोगों की नजर सामना पर नहीं बल्कि आनंदराधा पर ठहर गई. उनका बंगाली लुक लोगों के बीच खूब फेमस हो रहा है. अब जुबान पर एक ही नाम है आनंदराधा, जिसके लंबे बाल, लंबी काजल लगी आंखें, मांग में भरा सिंदूर और सादगी सभी का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर जैसी ही माघ मेले की आनंदराधा की तस्वीर सामने आई, वैसे ही तेजी से वायरल होने लगी.

क्या है माघ मेला?

माघ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम (त्रिवेणी) पर हर साल माघ महीने (जनवरी-फरवरी) में आयोजित होता है, जो कि हिंदू धार्मिक का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है. माघ मेला को ‘लघु कुंभ’ भी कहा जाता है. जहां पर हर साल कुंभ की तरह ही श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. साथ ही दान और तपस्या भी करते हैं.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली की फैन हैं Archita Phukan, कभी जीबी रोड़ का हिस्सा थी असम की वायरल गर्ल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...