New-Schedule-Of-World-Cup-Released-Match-Will-Be-Played-On-This-New-Ground-In-Mumbai-Instead-Of-Bengaluru

World Cup: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको बता दें, पहले विश्च कप के कुछ अहम मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से आईसीसी ने बड़ा बदलवा करते हुए अब इन मुकाबलों को मुंबई के इस नए मैदान पर आयोजित करने का फैसला लिया है।

बेंगलुरु की जगह मुंबई के इस मैदान पर खेले जाएंगे मुकाबले

World Cup
World Cup

दरअसल इस साल सितंबर के महीने में भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (World Cup) 2025 का आयोजन होना है, जिसके लिए आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले जिन मुकाबलों की मेजबानी बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को करनी थी, अब वे नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से बेंगलुरु को सूची से बाहर कर दिया गया और मुंबई के इस आधुनिक स्टेडियम को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. संजू सैमसन के भाई ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी, तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम

मुंबई में खेले जाएंगे 5 मुकाबले

संशोधित शेड्यूल (World Cup) के मुताबिक, अब मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में कुल पांच मुकाबलों का आयोजन होगा। इनमें से तीन लीग मैच होंगे, जबकि 30 अक्टूबर को एक सेमीफाइनल और 2 नवंबर को फाइनल (संभावित) भी यहां खेला जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान टीम की भागीदारी के अनुसार नॉकआउट मुकाबलों का वेन्यू बदल सकता है। अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है, तो उसके मैच कोलंबो में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

नए शेड्यूल के मुताबिक इन जगहों पर होंगे मुकाबले

नए कार्यक्रम के मुताबिक 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। उद्घाटन मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा इंदौर का होल्कर स्टेडियम और विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम भी लीग मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। वहीं नॉकआउट चरण के लिए गुवाहाटी, कोलंबो और नवी मुंबई मुख्य स्थान होंगे।

आईसीसी ने बताई बदलवा की वजह

आईसीसी का कहना है कि यह बदलाव खिलाड़ियों और दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है और पहले भी कई बड़े क्रिकेट मुकाबलों की सफल मेजबानी कर चुका है। यहाँ की दर्शक क्षमता और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर इस टूर्नामेंट को और खास बनाएंगे।

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

आपको बता दें, महिला क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस बार भारतीय टीम घरेलू मैदान पर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस को उम्मीद है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत इस बार इतिहास रचेगा।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही मालामाल हुए शुभमन गिल, ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ में आया जबरदस्त उछाल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...