Posted inन्यूज़

कौन थे सुषमा स्वराज के पति ? जिनका 73 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Swaraj-Kaushal-Kaun-The-Sushma-Swaraj-Ke-Pati-Jinka-73-Versh-Ki-Umr-Me-Hua-Nidhan
swaraj-kaushal-kaun-the-sushma-swaraj-ke-pati-jinka-73-versh-ki-umr-me-hua-nidhan

Swaraj Kaushal: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की दिवंगत वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के पति, और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) का आज गुरुवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। भाजपा की दिल्ली यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे लोधी रोड कब्रिस्तान में किया जाएगा।

कौन थे Swaraj Kaushal?

Swaraj Kaushal
Swaraj Kaushal

दरअसल, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) का 4 दिसंबर 2025 को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में कानून, राजनीति और प्रशासन तीनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।  कौशल ने सिर्फ 34 वर्ष की आयु में सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील के रूप में अपनी पहचान बनाई और मात्र 37 वर्ष की आयु में मिजोरम के तीसरे राज्यपाल बन गए। उन्होंने 1990 से 1993 तक राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है।

12 जुलाई 1952 को मदन लाल और लाज्यवती के घर जन्मे स्वराज कौशल का वैवाहिक जीवन भी सार्वजनिक जीवन का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। वर्ष 1975 में उन्होंने भाजपा की दिवगंत वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से शादी की, जो बाद में देश की विदेश मंत्री बनीं और जिनका निधन 2019 में हुआ था। वे देश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरल बनने का गौरव भी हासिल कर चुके थे।

कानूनी और प्रशासनिक भूमिकाओं के अलावा, स्वराज कौशल राजनीति में भी सक्रिय थे। स्वराज कौशल वर्ष 1998 से 2004 तक हरियाणा विकास पार्टी के नेता के रूप में सक्रिय रहे और इसी दौरान वह दो कार्यकाल 1998-99 और 2000-2004  में राज्यसभा सांसद भी रहे।

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में खेलने लायक नहीं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान

पिता के निधन पर क्या बोली बांसुरी?

स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) के निधन पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज ने अपने पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि “पापा स्वराज कौशल, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं, जो कभी मंद नहीं होगी।” बांसुरी स्वराज के इस संदेश में पिता के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान झलकता है, साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि स्वराज कौशल का व्यक्तित्व और संस्कार उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते थे।

यह भी पढ़ें: RCB को मिल सकता है नया मालिक, इस भारतीय बिजनेसमैन ने खरीदने के लिए झोंके करोड़ों

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...