Posted inन्यूज़

टेलीग्राम फाउंडर Pavel Durov का ऐलान, कहा – ‘जो भी मेरे स्पर्म से मां बनेगी…….

Telegram Founder Pavel Durov Said Children Born From My Sperm Have A Right To My Property.
Telegram founder Pavel Durov said children born from my sperm have a right to my property.

Pavel Durov: टेलीग्राम (Telegram) के अरबपति फाउंडर पावेल दुरोव आए दिन खबरों में छाए रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पावेल दुरोव (Pavel Durov) ने कहा है कि उनके डोनेटेड स्पर्म से पैदा हुए बच्चों का भी उनकी संपत्ति पर हक है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 37 साल से कम उम्र की महिलाएं उनके स्पर्म से मां बनना चाहती हैं, तो वह उनके IVF का पूरा खर्चा उठाएंगे. अब उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

Pavel Durov की प्रोपर्टी में स्पर्म से पैदा हुए बच्चों का होगा हिस्सा

दरअसल, पावेल दुरोव (Pavel Durov) ने ऐलान किया है जो भी बच्चे उनके स्पर्म से पैदा हुए हैं, उनकी संपत्ति में उनका हिस्सा होगा. टेलिग्राम के मालिक के अब तक स्पर्म डोनेशन से करीब 100 बच्चे पैदा हो चुके हैं, और 6 संतान उनकी तीन अलग पार्टनर्स से हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दुरोव इसे एक कर्तव्य मानते हैं. उनका कहना है कि यह ‘नागरिक कर्तव्य’ हैं. क्योंकि दुनिया में अच्छे स्पर्म डोनर की कमी है.

दुरोव ने लेक्स फ्राइडमैन पॉडकास्ट में साफ कहा था कि, अगर कोई अपना DNA मैच मेरे साबिक कर दें, तो उसे मेरी मौत के 30 साल बाद भी प्रोपर्टी में हिस्सा मिलेगा. वहीं, फ्रेंच मैगजीन ले पॉइंट में उन्होंने बताया कि, मैं अपने सारों बच्चों में भेदभाव नहीं करता. बता दें कि दुरोव को दुनिया में स्पर्म की गिरती गिरावट की बहुत चिंता है. उनका मानना है, प्लास्टिक प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय की वजह से स्पर्म और बांझपन की समस्या हो रही है. और इसके खिलाफ ही वह स्पर्म जैसा नेक काम करते हैं.

पावेल दुरोव के स्पर्म की दुनियाभर में डिमांड 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को की अल्ट्राविटा (AltraVita) क्लिनिक में पावेल दुरोव (Pavel Durov) के स्पर्म की इतनी ज्यादा डिमांड थी कि पिछले साल दर्जनों महिलाओं ने फ्री ऑफर पर तुरंत रिस्पॉन्स कर दिया। क्लिनिक ने उनके स्पर्म को “हाई जेनेटिक कम्पैटिबिलिटी” वाला और “हाई-डिमांड” बताया था. 
अब दुरोव (Pavel Durov) डायरेक्ट डोनेशन नहीं करते, लेकिन उनके पुराने फ्रोज़न सैंपल्स क्लिनिक में उपलब्ध हैं. ये सिर्फ़ अविवाहित महिलाओं को दिए जाते हैं, वो भी 37 साल की उम्र तक की औरतों को. ताकि कोई कानूनी पचड़ा या पैरेंटल राइट्स का झंझट न हो. साथ ही, दुरोव इन महिलाओं के IVF का पूरा खर्च भी उठाते हैं, और अब भविष्य में उनके सभी बच्चों को अपनी संपत्ति में बराबर हिस्सा देने का वादा भी किया है. लेकिन उनकी एक शर्त है, जिसने भी DNA टेस्ट पास कर लिया तो वह उनकी संपत्ति का हिस्सेदार होगा. 

ये भी पढ़ें : Panchayat 2 इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फैंस कर रहे हैं इंतजार

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...