Pavel Durov: टेलीग्राम (Telegram) के अरबपति फाउंडर पावेल दुरोव आए दिन खबरों में छाए रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पावेल दुरोव (Pavel Durov) ने कहा है कि उनके डोनेटेड स्पर्म से पैदा हुए बच्चों का भी उनकी संपत्ति पर हक है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 37 साल से कम उम्र की महिलाएं उनके स्पर्म से मां बनना चाहती हैं, तो वह उनके IVF का पूरा खर्चा उठाएंगे. अब उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Pavel Durov की प्रोपर्टी में स्पर्म से पैदा हुए बच्चों का होगा हिस्सा
दरअसल, पावेल दुरोव (Pavel Durov) ने ऐलान किया है जो भी बच्चे उनके स्पर्म से पैदा हुए हैं, उनकी संपत्ति में उनका हिस्सा होगा. टेलिग्राम के मालिक के अब तक स्पर्म डोनेशन से करीब 100 बच्चे पैदा हो चुके हैं, और 6 संतान उनकी तीन अलग पार्टनर्स से हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दुरोव इसे एक कर्तव्य मानते हैं. उनका कहना है कि यह ‘नागरिक कर्तव्य’ हैं. क्योंकि दुनिया में अच्छे स्पर्म डोनर की कमी है.
दुरोव ने लेक्स फ्राइडमैन पॉडकास्ट में साफ कहा था कि, अगर कोई अपना DNA मैच मेरे साबिक कर दें, तो उसे मेरी मौत के 30 साल बाद भी प्रोपर्टी में हिस्सा मिलेगा. वहीं, फ्रेंच मैगजीन ले पॉइंट में उन्होंने बताया कि, मैं अपने सारों बच्चों में भेदभाव नहीं करता. बता दें कि दुरोव को दुनिया में स्पर्म की गिरती गिरावट की बहुत चिंता है. उनका मानना है, प्लास्टिक प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय की वजह से स्पर्म और बांझपन की समस्या हो रही है. और इसके खिलाफ ही वह स्पर्म जैसा नेक काम करते हैं.
पावेल दुरोव के स्पर्म की दुनियाभर में डिमांड
ये भी पढ़ें : Panchayat 2 इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फैंस कर रहे हैं इंतजार
