The Husband Had Gone To Get The Kanwar, The Wife Ran Away With Her Lover
The husband had gone to get the Kanwar, the wife ran away with her lover

Kanwar: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक सावन के महीने में कांवड़ (Kanwar) लेकर गया था, इसी बीच उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जिसकी शादी को अभी चार महीने ही हुए थे.

अधूरी Kanwar यात्रा छोड़कर लौटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Offical Ankit (@_official_ankit_001_)

आपको बता दें कि यह घटना नोएडा जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की है जहाँ एक युवक की चार महीने पहले शादी हुई थी. पति कांवड़ (Kanwar) लेकर गया था. इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. मृतक के परिजनों के अनुसार, अंकित कांवड़ यात्रा पर गया था, तभी उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ चली गई है. इस खबर से आहत अंकित अधूरी कांवड़ यात्रा छोड़कर घर लौट आया.

Also Read…बुमराह समेत इन 5 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, एशिया कप 2025 से गौतम गंभीर ने निकाला बाहर

शादी को अभी हुए चार महीने

परिजनों के अनुसार मृतक ने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को ढूंढने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई, जिससे आहत होकर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए पुलिस की कार्यशैली और पत्नी की बेवफाई को जिम्मेदार ठहराया.पत्नी से मिलें धोखा और पुलिस की निष्क्रियता से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जिसकी शादी को अभी चार महीने ही हुए थे.

पति ने की आत्महत्या

मृतक के परिजनों के अनुसार अंकित कांवड़ (Kanwar) यात्रा पर गया हुआ था, तभी उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ घर छोड़कर चली गई है. इस खबर से आहत अंकित अपनी कांवड़ यात्रा अधूरी छोड़कर घर लौट आया. इसके बाद उसने पुलिस को अपनी पत्नी के भागने की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढने में कोई मदद नहीं की. इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या से पहले, अंकित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई और अपनी पत्नी पर किसी और के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। उसने यह भी बताया कि थाने में कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Also Read…सिर्फ ₹2000 के लिए महिला की जिंदगी बनी नरक, वायरल हुई मॉर्फ्ड फोटो, जानिए फिर क्या हुआ……

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...