There Will Be Non-Stop Rain In These Districts For 5 Days, Meteorological Department Has Issued A Warning
There will be non-stop rain in these districts for 5 days, Meteorological Department has issued a warning

Rain: मौसम विभाग ने बुधवार सुबह ताज़ा अपडेट जारी कर पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। रविवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई बारिश (Rain) अब तक जारी है.

इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, कल से अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है.

IMD की चेतावनी

Heavy Rain Warning
Heavy Rain Warning

पिछले चार दिनों से यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार, 30 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. कल यानी 31 जुलाई से 2 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है. आईएमडी के अनुसार, 3, 4 और 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read…25 साल बाद फिर बजेगा तुलसी का शंख, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कौन-कौन लौट रहा है?

इन जिलों में नॉनस्टॉप Rain

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

यहां तूफान की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रात का तापमान 1.7 डिग्री गिरकर 26.2 डिग्री सेल्सियस हो गया.

Also Read…‘गुड बाय इन माय लाइफ’ पोस्ट कर चुकी थी छात्रा, लेकिन 19 मिनट में मेटा अलर्ट ने बचा ली जान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...