Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमले ने न केवल देश को झकझोर दिया, इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. (terrorists) ने सिर्फ़ हिंदुओं को निशाना बनाया और कई लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी.
आखिर उन्होंने हिंदुओं को क्यों निशाना बनाया? उन्हें सीधे गोली मार दी क्योंकि वे मुसलमान नहीं थे. तो चलिए आगे जानते हैं कौन सी हैं वो 5 फिल्में जो पहलगाम की दर्दनाक सच्चाई को पर्दे पर उतारती हैं.
1. आर्टिकल 370 फिल्म

साल 2024 में आर्टिकल 370 फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद पर आर्टिकल 370 के प्रभाव को दर्शाती है. फिल्म में (terrorists) घटनाओं को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर आपका खून खौल उठेगा. इसका निर्देशन आदित्य सुहास जांभले ने किया है. इस फिल्म में यामी गौतम ने आईबी ऑफिसर का किरदार निभाया है.
अरुण गोविल ने ‘आर्टिकल 370’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म में प्रियामणि और किरण करमरकर ने भी अहम भूमिका निभाई है.
2. फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, विक्की कौशल की इस फिल्म में उरी आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और कैसे आतंकवाद का खात्मा किया गया, इसके बारे में दिखाया गया है. इस आतंकी हमले में 16 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर (terrorists) को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
3. द कश्मीर फाइल

यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ घटी उस घटना को बयां करती है, जिसके कारण (terrorists) ने उन्हें अपने ही घरों से भागने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म में कुछ हिस्से ऐसे हैं जिनमें उस नरसंहार का दर्द बयां किया गया है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने किया है. अनुपम खेर ने पुष्करनाथ के दर्द को बखूबी दर्शाया है. फिल्म में फारूक मलिक बिट्टा, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश बेलावड़ी, पुनीत इस्सर भी हैं.
Also Read… धमकी दी गई, ‘कलमा पढ़ो’ – कानपुर के शुभम ने सिर में खाई गोली, लेकिन नहीं छोड़ा हिंदू धर्म
4. होटल मुंबई
यह फिल्म 26 नवंबर 2008 यानी 26/11 के मुंबई होटल में आतंकी हमलों की दिल दहला देने वाली कहानी है. उसी नायक की जुबानी बताती है जिसका नाम है करमबीर सिंह कांग था. उस समय मुंबई के ताज होटल के जनरल मैनेजर थे और अपने परिवार के साथ ताज होटल की छठी मंजिल पर रहते थे. और (terrorists) हमले के दौरान आग लगने से उनकी पत्नी और दो बच्चे उनकी आंखों के सामने ही मर गये. इस आतंकी घटना में 166 लोग मारे गए थे जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मुंबई पर हुए इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने पूरे शहर को दहला दिया था.
ये फिल्म साल 2019 में आई थी इसका निर्देशन एंथनी मार्स ने किया है. कलाकारों की बात करें तो फिल्म में देव पटेल, अनुपम खेर और आर्मी हैमर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
5. ग्राउंड जीरो मूवी

यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन तेजस विजय देओस्कर ने किया है. फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2001 में हुए संसद हमले के इर्द-गिर्द घूमती है. हमले के बाद बीएसएफ अधिकारी दुबे दो साल तक जांच करते हैं और हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को पकड़ने में सफल होते हैं. इस फिल्म के जरिए भारत के सबसे बड़े (terrorists) विरोधी अभियान की कहानी दिखाई जाएगी।
Also read… Pahalgam Terror Attack: भारत के 3 लाल जिन्हें आतंकियों ने दिया भून, एक था कोच्चि में तैनात