Posted inन्यूज़

ये भिखारी रोज 200-300 कमाता है… लेकिन असल में 3 मकान, 3 ऑटो और एक लग्जरी कार का मालिक

This Millionaire Beggar Earns 200-300 Rupees Every Day... But He'S Actually A Millionaire.
This Millionaire Beggar earns 200-300 rupees every day... but he's actually a millionaire.
Millionaire Beggar: इंदौर की सराफा बाजार गलियों में एक भिखारी रोजाना भीख मांगता था. लेकिन अब उसकी ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग के भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के दौरान एक भिखारी का रेस्क्यू किया गया. जिसका नाम मांगीलाल (Millionaire Beggar) है. जब पूछताछ की गई तो पता लगा सड़कों पर भीख मांगने वाली मांगीलाल करोड़पति है.

उसके पास तीन मकान, तीन अपने ऑटो, और एक डिजायर कार है. दिलचस्प बात यह है कि कार चलाने के लिए उसने एक ड्राइवर भी रखा है. जिसकी सैलरी हजारों में है. अब आप यह सोच रहे होंगे भला एक भिखारी के पास इतनी संपत्ति कैसे है. चलिए तो जानते हैं पूरा मामला…..

Millionaire Beggar: करोड़पति निकला भीख मांगने वाला आदमी 

फिसलन वाली गाड़ी, पीठ पर बैग और हाथ में जूतों के सहारे चलने वाला मांगीलाल (Millionaire Beggar) भीख मांगने में एक्सपर्ट हो चुका था. वो लोगों के पास बेचारा बनकर खड़ा हो जाता, और पैसे ऐठता. फिर इन भीख मांगे हुए पैसे को वो सराफा के व्यापारियों को ब्याज पर उधार देता था. बदले में वो व्यापारियों से प्रति दिन या सप्तान में डबल ब्याज लेता था. यहां से उसकी मोटी कमाई होती थी.

तीन ऑटो और कार का मालिक

नोएडा अधिकारी ने कार्यवाही में पता लगवाया कि मांगीलाल (Millionaire Beggar)   के पास भगत सिंह नगर में तीन मंजिला मकान (16×45 फीट), शिवनगर में 600 वर्गफुट का घर और अलवास में 10×20 फीट का बीएचके मकान है. हालांकि अलवास वाला मकान मांगीलाल को विकलांगता के आधार पर रेड क्रॉस द्वारा मिला था. वहीं, मांगीलाल ने तीन ऑटो किराए पर दिए हुए है. जिससे उनकी हर दिन अच्छी-खासी कमाई होती है. इसके अलावा एक डिजायर कार भी चलवा रहे हैं. बता दें कि मांगीलाल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं.

भिखारियों ने बनाया धंधा

जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने जानकारी दी कि फरवरी 2024 से इंदौर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत किए गए शुरुआती सर्वे में शहर में करीब 6,500 भिखारियों की पहचान की गई. इनमें से लगभग 4,500 लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें भीख मांगने की आदत से बाहर निकाला गया, जबकि 1,600 लोगों को उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम में भेजा गया. इसके अलावा 172 बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया गया. प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी भीख मांगने या जबरन भीख मंगवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

कबाड़ी, भिखारी और ऑटो ड्राइवर ने मिलकर किया सामाजिक कार्यकर्ता का गैंगरेप, फिर शर्मसार हुई राजधानी दिल्ली

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...