Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड से प्राकृतिक आपदा की खौफनाक घटना सामने आई है। जहां उत्तरकाशी के धराली गाँव में बादल फटने (Uttarakhand Cloudburst) से भारी तबाही मच गई है। इसके कई फोटोज और वीडियोज सामने आए है जो काफी डरावने है। इसमें कई लोगों के मरने और गुम हो जाने की खबर भी सामने आई है। लेकिन हम आपको ऐसे 5 दृश्यों के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आपको आंखों से आंसू आ जाएंगे।
उत्तराखंड के धाराली में बादल फटने से आई तबाही
पहाड़ों से बहकर खीर गंगा नदी में आया मलबा गंगोत्री तीर्थयात्रियों के मुख्य पड़ाव धराली गाँव के बाज़ार, घरों और होटलों को बहा ले गया। सिर्फ़ 34 सेकंड में सब कुछ तबाह हो गया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है।
फोटोज और वीडियोज में नजर आया कि घाटी के ऊपर से हर्षिल से यह पानी का तेज बहाव आया था। इस दौरान पानी के रास्ते में जो भी आया उसे यह अपने साथ बहा कर ले गया।
फोटोज और वीडियोज में दिखा खौफनाक मंजर
View this post on Instagram
इस हादसे के कई फोटोज और वीडियो सामने आए है। इनमें दिख रहा है कि कैसे होटल और कई बहुमंजिला इमारतें धराशयी होती नजर आ रही है। कुछ लोग जो वीडियो बना रहे है वो चीख रहे है। इससे उनका खौफ और स्थिति की गम्भीरता साफ़ नजर आ रही है। जो लोग इस आपदे के छोर के दूसरी तरफ थे उन्होंने इसके वीडियो और फोटोज बनाए थे। उन्हें देखकर साफ़ लग रहा है कि मंजर काफी डरावना है।
कई खुशहाल परिवार हुए अपनों से जुदा
उत्तराखंड के धराली में जब यह तबाही आई तब लोग ख़ुशी से अपने परिवार से साथ समय बिता रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह समय उनके लिए काल बनकर आने वाला है। इस तबाही में कई परिवार लापता हो चुके है। साथ ही कई लोग अपनों से बिछड़ चुके है। कुछ लोग अपनों को खो भी चुके है। जिनका कोई अता-पता नहीं है।
तबाही में कई जनहानि का अनुमान
बादल फटने (Uttarakhand Cloudburst) से तबाही कल दोपहर में आई थी। इसके बाद जब यहाँ सब शांत हुआ तो चारों ओर मलबा फैला हुआ था। कई जगह टूटी इमारते और पेड़ों के बड़े-बड़े तने भी दिख रहे थे। इससे साफ़ पता लग रहा है कि ये तबाही कितनी बड़ी थी।
कई फीट तक ये मलबा बताया जा रहा है। जो राहत कार्य में जुटी टीम है उनका कहना है कि ये इमारतों का मलबा कईं फीट ऊंचा हो सकता है। साथ ही इसमें कई जनहानि होने की सम्भवना भी है।
हादसे के बाद धराली गांव से टूटा अन्य जगहों का सम्पर्क
यह भी पढ़ें : हिमाचल से लेकर केरल तक भूस्खलन से मची तबाही, सैकड़ों की जान गई तो डूब गए एक साथ कई गांव, फिर भी मौन है सरकार