Uttarakhand Cloudburst: 5 Scenes Of Dharali Disaster That Will Break Your Heart After Reading

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड से प्राकृतिक आपदा की खौफनाक घटना सामने आई है। जहां उत्तरकाशी के धराली गाँव में बादल फटने (Uttarakhand Cloudburst) से भारी तबाही मच गई है। इसके कई फोटोज और वीडियोज सामने आए है जो काफी डरावने है। इसमें कई लोगों के मरने और गुम हो जाने की खबर भी सामने आई है। लेकिन हम आपको ऐसे 5 दृश्यों के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आपको आंखों से आंसू आ जाएंगे।

उत्तराखंड के धाराली में बादल फटने से आई तबाही

Uttarakhand Cloudburst

पहाड़ों से बहकर खीर गंगा नदी में आया मलबा गंगोत्री तीर्थयात्रियों के मुख्य पड़ाव धराली गाँव के बाज़ार, घरों और होटलों को बहा ले गया। सिर्फ़ 34 सेकंड में सब कुछ तबाह हो गया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है।

फोटोज और वीडियोज में नजर आया कि घाटी के ऊपर से हर्षिल से यह पानी का तेज बहाव आया था। इस दौरान पानी के रास्ते में जो भी आया उसे यह अपने साथ बहा कर ले गया।

फोटोज और वीडियोज में दिखा खौफनाक मंजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Singh (@amitsingh_cm)

इस हादसे के कई फोटोज और वीडियो सामने आए है। इनमें दिख रहा है कि कैसे होटल और कई बहुमंजिला इमारतें धराशयी होती नजर आ रही है। कुछ लोग जो वीडियो बना रहे है वो चीख रहे है। इससे उनका खौफ और स्थिति की गम्भीरता साफ़ नजर आ रही है। जो लोग इस आपदे के छोर के दूसरी तरफ थे उन्होंने इसके वीडियो और फोटोज बनाए थे। उन्हें देखकर साफ़ लग रहा है कि मंजर काफी डरावना है।

धमाका नहीं, तबाही थी ये, उत्तराखंड में रात भर क्या हुआ, कितने लोगों ने गंवाई जान? एक क्लिक में जानें सारी अपडेट

कई खुशहाल परिवार हुए अपनों से जुदा

Uttarakhand Cloudburst

उत्तराखंड के धराली में जब यह तबाही आई तब लोग ख़ुशी से अपने परिवार से साथ समय बिता रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह समय उनके लिए काल बनकर आने वाला है। इस तबाही में कई परिवार लापता हो चुके है। साथ ही कई लोग अपनों से बिछड़ चुके है। कुछ लोग अपनों को खो भी चुके है। जिनका कोई अता-पता नहीं है।

तबाही में कई जनहानि का अनुमान

Uttarakhand Cloudburst

बादल फटने (Uttarakhand Cloudburst) से तबाही कल दोपहर में आई थी। इसके बाद जब यहाँ सब शांत हुआ तो चारों ओर मलबा फैला हुआ था। कई जगह टूटी इमारते और पेड़ों के बड़े-बड़े तने भी दिख रहे थे। इससे साफ़ पता लग रहा है कि ये तबाही कितनी बड़ी थी।

कई फीट तक ये मलबा बताया जा रहा है। जो राहत कार्य में जुटी टीम है उनका कहना है कि ये इमारतों का मलबा कईं फीट ऊंचा हो सकता है। साथ ही इसमें कई जनहानि होने की सम्भवना भी है।

हादसे के बाद धराली गांव से टूटा अन्य जगहों का सम्पर्क

Uttarakhand Clourdburst

बादल फटने के कारण धराली जाने वाली कई सड़कें या तो क्षतिग्रस्त हो गई है या मलबे से अवरुद्ध हो गई है। इस वजह से बचाव दल जगह-जगह फंसे हुए है। बादल फटने (Uttarakhand Cloudburst) से भारी तबाही हुई है। दर्जनों घर बह गए हैं। धराली जाने वाला संपर्क मार्ग नेताला में अवरुद्ध है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम इसे खोलने में लगी हुई है। इसके अलावा दो-तीन अन्य जगहों पर भी सड़क थोड़ी अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से लेकर केरल तक भूस्खलन से मची तबाही, सैकड़ों की जान गई तो डूब गए एक साथ कई गांव, फिर भी मौन है सरकार

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...