Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट जगत में जब भी सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों की बात होती है, तो दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा।
दोनों ही क्रिकेट के दिग्गज हैं, जिनकी पहचान सिर्फ मैदान पर खेल तक सीमित नहीं बल्कि ब्रांड वैल्यू और कमाई में भी दिखती है। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों (Virat Kohli vs Rohit Sharma) में सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है?
₹1,050 करोड़ के मालिक है विराट कोहली

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli vs Rohit Sharma) की नेट वर्थ लगभग ₹1,050 करोड़ आंकी गई है। कोहली न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर्स में गिने जाते हैं। उनकी आय का बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है, जिसमें BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL की मोटी सैलरी और अंतरराष्ट्रीय मैच फीस शामिल है।
इसके अलावा विराट कई नामी ब्रांड्स का चेहरा हैं और विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं। उनकी खुद की कपड़ों की ब्रांड Wrogn, फिटनेस चेन Chisel Gym और कई स्टार्टअप्स में निवेश ने उनकी संपत्ति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। यही वजह है कि उन्हें “किंग कोहली” कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा ऐलान, संजू–जायसवाल–पराग में से ये बना नया कप्तान!
रोहित शर्मा नेटवर्थ
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Virat Kohli vs Rohit Sharma) की नेट वर्थ लगभग ₹214 से 218 करोड़ तक मानी जाती है। रोहित BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट से सालाना ₹7 करोड़ कमाते हैं, वहीं IPL से हर सीजन करीब ₹16 करोड़ की मोटी रकम मिलती है।
इसके अलावा वे कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं और उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। रोहित के पास भी शानदार कार कलेक्शन और प्रॉपर्टी है, लेकिन कुल संपत्ति के मामले में वे विराट से काफी पीछे हैं।
संपत्ति के मामले में कोहली आगे
विराट कोहली (Virat Kohli vs Rohit Sharma) की कमाई और ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा से कई गुना अधिक है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो कोहली की संपत्ति लगभग पाँच गुना ज्यादा है। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी देश के लिए कीमती धरोहर हैं और मैदान पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं।
यह भी पढ़ें: 38 की उम्र में कैंसर से बुझ गया सितारा, कौन थीं प्रिया मराठे जो अंकिता लोखंडे की खास दोस्त थीं?