Posted inन्यूज़

IAS Tina Dabi ने ऐसा क्या किया जो हो रही हैं ट्रोल? तिरंगा ध्वजारोहण से जुड़ा है मामला

What Did Ias Officer Tina Dabi Do That Is Causing Her To Be Trolled?
What did IAS officer Tina Dabi do that is causing her to be trolled?
IAS Tina Dabi: सोमवार 26 जनवरी को दिन 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा देश भक्ति और तिरंगे के रंग में डूबा हुआ है. इसी बीच आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का सोशल मीडिया पर ध्वजारोहण करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ऐसी गलती कर बैठीं हैं कि यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कि भारत की मशहूर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने ऐसा क्या किया, जिसकी वजह से अलोचना हो रही है?

IAS Tina Dabi ने क्या किया? 

दरअसल, गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ध्वजारोहण के लिए एक स्कूल गई थी. वहां पर जब वह झंडे की रस्सी खोलती हैं, इसके बाद राष्ट्रगान शुरू होता है. लेकिन टीना डाबी झंडे की रस्सी खींचने के बाद गलत दिशा में खड़ी हो जाती है. फिर उनकी सेवा में खड़ा नौजवान बताता है कि वह गलत दिशा में खड़ी. लिहाजा, टीना डाबी को तुंरत होश आता है वह सही दिशा की ओर सैल्यूट कर के खड़ी हो जाती है.

हालांकि, यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. एक यूजर्स ने यह तक कह डाला कि सरकार को उसे सस्पेंड कर देना चाहिए. दूसरे ने लिखा, ”लगता है रिश्वत से बनी होंगी, तभी कुछ नॉलेज नही है, घोर निंदनीय कलयुग. तीसरे यूजर ने कहा, ‘आरक्षण पर आईएएस बनने का नतीज़ा ठीक से सलाम करना नहीं आता है’

2015 में पास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

टीना डाबी (IAS Tina Dabi) इस वक्त राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर (जिला अधिकारी) के पद पर तैनात हैं. भारत में उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. टीना डाबी को लोग काम के साथ उनके लुक और स्टाईल की वजह से भी पहचानते हैं. अक्सर वह अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मी टीना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. साल 2015 में वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सबसे चर्चित चेहरा बनी थी.

रिया और टीना डाबी ही नहीं उनकी मम्मी भी है UPSC टॉपर, बेटियों को आईएस बनाने के लिए दें चुकी हैं कुर्बानी, जानकर हर मां करेंगी सलाम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...