Pintu Prasad: सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जहां लोग चंद सेकंड में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक नाम है पिंटू प्रसाद का, जिन्हें “वायरल धूम बॉय” के नाम से भी जाना जाता है. “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” (Kirish ka Gaana Sunega) गाकर आज पिंटू प्रसाद घर-घर फेमस हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी आवाज ट्रेंड कर रही है. अब कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वायरल कैचफ्रेज़, “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” के Pintu Prasad कौन हैं, और क्या करते हैं?
कौन हैं Pintu Prasad?
32 वर्षीय पिंटू प्रसाद (Pintu Prasad) झारखंड के जमशेदपुर से हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. लोकप्रिय “वायरल धूम बॉय” ट्रेंड के पीछे की कहानी उनकी बहुत दर्दनाक है. बचपन में ही परिवार को खोने के बाद उनका जीवन संघर्षों में बीता है. कभी-कभी वह भूखे पेट सोते तो. कभी खुले आसमान के नीचे रात बीतानी पड़ती. इन सभी परेशानियों के बीच पिंटू प्रसाद नशे के भी आदी हो गए.
मुश्किलों में बीता जीवन
फाउंडेशन ने बदली जिंदगी
पिंटू (Pintu Prasad) की जीवन ने तब करवट ली, जब जमशेदपुर स्थित पुनर्वास केंद्र, अस्तित्व फाउंडेशन की नजर उन पर पड़ी. संस्था के संस्थापक सौरभ तिवारी और उनकी टीम ने पिंटू की हर तरह से मदद की. उसे रहने के लिए जगह दी खाना दिया. खासतौर से वह देखभाल दी जिसकी उसे सख्त जरूरत थी. अब पिंटू की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई गई है. नशे को छोड़ अब वह नई स्किल्स सीख रहा है. अब पिंटू सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है. कृष के एक गाने ने उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल दी है.
