YouTuber Anurag Dwivedi: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ड्रीम-11 के सहयोगी और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी मुसीबतों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके उन्नाव स्थित आवास पर प्रवतर्तन निदेशालय (ED) की 16 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति होने के कारण ED ने अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) के पैतृक गांव भितरेपार खजूर में अचानक दबिश दी. अनुराग द्विवेदी स्पोर्ट्स ऐप ड्रीम – 11, माया 11 सर्कल, एमपीएल प्लेटफॉर्म के सहयोगी के रूप में पहचाने जाते हैं.
कौन हैं YouTuber Anurag Dwivedi?
अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) ने ऑनलाइन स्पोर्ट्स ऐप प्लेटफॉर्म की वजह से सट्टा किंग के तौर पर पहचाने जाते हैं. कहा जाता है कि इन ऐप्स की बदौलत अनुराग करोड़पति बने थे. रिपोर्ट्स का दावा है कि अनुराग अपनी फर्म से अपने पिता को हर महीने 5 लाख की सैलरी भेजते थे.
कैसे बने करोड़पति ?
उन्नाव के एक छोटे से ब्लॉक नवाबगंज के भितरेपार गांव के रहने वाले अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) गांव की गलियों से निकल कर महज 8 से 9 सालों में सेलेब्रिटी हो गए. सबसे पहले ड्रीम 11 स्पोर्ट्स ऐप से (सट्टा) खेला और लखपति बन गए. अपने दिमाग से उन्होंने ड्रीम 11 पर ऐसा खेल दिखाया कि 11 मैनेजमेंट की निगाहों में आ गए, और सफलता की सीढ़ियों पर ऐसे चढ़े की सीधा क्रूज पर शादी करने पहुंच गए.
अनुराग के पास है लग्जरी कारें
अनुराग (YouTuber Anurag Dwivedi) के पास कई बेहतरीन लग्जरी कारों कलेक्शन है. इसके अलावा सट्टा किंग के पास BMW, मरसीडीज, URUS, लैम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियां भी है. बता दें कि ED छापे से पहले अनुराग को23 दिसंबर 2024 को लारेंस विश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा से 1 रूपये की फिरौती मांगी गई थी.
कहां रहते हैं अनुराग?
अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) ज्यादातर अपना समय दुबई में बिताते हैं. उन्नाव गांव में उनके पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी रहते हैं और मेडिकल स्टोर चलाते हैं. बुधवार की सुबह 6:00 बजे उन्नाव के नवाबगंज स्थित अनुराग द्विवेदी के घर ED आ धमका. अचानक छापेमारी की वजह से पूरे इलाके में हंगामा मच गया. तब से ही प्रवतर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार छानबीन कर रही है.
दुबई क्रूज शिप पर हुई ‘शाही शादी’
बता दें कि अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) ने हाल ही में दुबई के क्रूज़ शिप पर शाही शादी की थी. इस शादी में काफी खर्च हुआ था. गांव से करीबी लोगों और रिश्तेदारों के आने-जाने का खर्चा भी अनुराग ने खुद उठाया था. शाही शादी में कई सेलेब्रिटी भी शामिल हुए थे. अब लग रहा है, अनुराग की खुशियों को नजर लग गई है. जिस वजह से उनकी शादी भी ED की जांच के दायरे में है.
ED को जांच में क्या-क्या मिला?
प्रवतर्तन निदेशालय (ED) के अफसर अनुराग द्विवेदी के सभी लेन-देन के दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पिता के नाम पर सभी संपत्ति का चेक किया जा रहा है. फिलहाल, ED की जांच से अनुराग द्विवेदी (YouTuber Anurag Dwivedi) पर खतरा मंडरा रहा है. जैसे-जैसे ED की जांच आगे बढ़ेगी, तो अनुराग की संपत्तियों का राज खुलता जाएगा. खबरों के मुताबिक, अब तक ED के हाथों टैक्स चोरी के सबूत लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें : विक्की जैन की वजह से मुसीबत में पड़ी अंकिता लोखंडे, ED ने मारा छापा
