Zomato founder Deepinder Goyal: जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही में पॉडकास्टर राज शमानी के शो ‘Figuring Out’ में नजर आए थे. लेकिन शो में सबसे ज्यादा ध्यान दीपिंदर गोयल ने खींचा. उन्होंने वीडियो में एक सिल्वर रंग की डिवाइस अपने दिमाग के पास लगाई हुई थी. अब तेजी से सोशल मीडिया पर जोमैटो फाउंडर का यह वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने यह डिवाइस क्यों लगाई और इसका काम क्या है? चलिए तो जानते हैं आखिर दीपिंदर गोयल (Zomato founder Deepinder Goyal) की मशीन का नाम क्या है और उसका काम?
दीपिंदर गोयल के गैजेट का क्या है काम?
एक पॉडकास्ट में Zomato के फाउंडर अपने Face पर एक डिवाइस लगाए हुए दिखे , आइए उस डिवाइस के बारे में जानते हैं !
इस तस्वीर में चेहरे की कनपटी पर जो छोटी सी सफ़ेद गोल डिवाइस लगी है, वह एक पहनने वाली ब्रेन-मॉनिटरिंग डिवाइस होती है, जिसकी कीमत 70000 से 100000 तक हो सकती है !
आम भाषा… pic.twitter.com/7e7WeWU4B4
— Prem Bhardwaj (@premkumarcbn01) January 4, 2026
किन लोगों के लिए है फायदेमंद ?

क्या है डिवाइस की कीमत और कैसे करें इस्तेमाल?

सोशल मीडिया की माने तो टेंपल (Temple) की कीमत 70000 से 100000 तक हो सकती है. हालांकि इसकी सटीक जानकारी अभी कहीं पर नहीं है. वहीं, डिवाइस को इस्तेमाल करने के बारे में जानें तो, यह डिवाइस किसी तरह का इंजेक्शन या सर्जरी नहीं होता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ दिमाग की त्वचा के पास चिपका के किया जाता है. ताकि सिग्नल सही तरीके से मापा जा सके. यह डिवाइस नॉन-इनवेसिव है, यानी दिमाग के अंदर कुछ नहीं जाता .
