Such-Hindu-Famous-Temples-Of-India-Where-Non-Hindus-Are-Prohibited-From-Visiting

3. पद्मनाभस्वामी मंदिर

Padmanabhaswamy Temple

पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) केरल राज्य में स्थित है। यह दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों (Hindu Famous Temple) में से एक है। इस मंदिर में अन्य धर्मों के लोगों का भी आना वर्जित है। इस मंदिर का अस्तित्व धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में मिलता है। इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में त्रावणकोर के राजा-महाराजाओं ने करवाया था। हर साल यहां देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं