Posted inआस्था

देश के वो 5 फेमस मंदिर जहां गैर-हिंदुओं का जाना है मना, इन लोगों की एंट्री से तो आ जाती है बड़ी आफत 

Such-Hindu-Famous-Temples-Of-India-Where-Non-Hindus-Are-Prohibited-From-Visiting

4. जगन्‍नाथ मंदिर

Jagannath Temple

भुवनेश्‍वर में स्थित जगन्‍नाथ मंदिर (Jagannath Temple) हिंदुओं के चार प्रमुख धामों में से एक है। यह मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर में हिंदुओं के अलावा किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। मंदिर के मुख्य द्वार पर लिखा है कि यहां रूढ़िवादी हिंदुओं (Hindu Famous Temple) को प्रवेश की अनुमति है। वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।