Cricket Top 5: क्रिकेट जगत की कुछ ऐसे जोड़ियाँ जिनपर लटकी रहती है रन आउट की तलवार, भारतीय खिलाडी भी है शामिल

क्रिकेट (Cricket) मैचों में हमेशा से दर्शक चौकों छक्कों की बरसात ही देखना चाहते है. लम्बी पारी खेलने के लिए खिलाडी भी बाउंड्री लगाकर तेज़ी से रन बनाना चाहते है. T20 फॉर्मेट में तो यह काफी जरूरी हो जाता है. लेकिन अनुभवी बल्लेबाज़ कभी भी एक या दो रन की अहमियत नहीं भूलता है. कई बार मैच की जीत और हार का अंतर में जल्द से विकेट के बीच में दौड़ लगा कर चुराए हुए रन भी काफी अहम हो जाते है.

विकेट के बीच में तेज़ी से दौड़ लगाकर एक रन लेना या एक रन को दो में तब्दील करना काफी हुन्नर का काम है. अगर अपकी टीम के खिलाडियों के बीच रन लेने का तालमेल अच्छा हो तो टीम के खिलाडी को स्ट्राइक बदलने में और स्कोर बोर्ड को चलाये रखने में आसानी होती है. पर अगर कही ये तालमेल ख़राब हो तो टीम को काफी मुश्किल स्तिथि में भी खड़ा कर सकती है.

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही जोड़ियों की को विकेट के बीच में दौड़ते हुए आपसी तालमेल में कमी के चलते कई बार रन आउट हुए है या आउट होने बचे है. चलिए लिस्ट पर नज़र डालते है:

1. कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान

Cricket Top 5: क्रिकेट जगत की कुछ ऐसे जोड़ियाँ जिनपर लटकी रहती है रन आउट की तलवार, भारतीय खिलाडी भी है शामिल

श्रीलंका क्रिकेट (SriLanka Cricket) के इतिहास में कुमार संगकारा एक बहुत ही बड़ा नाम है. दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में इनकी गिनती होती है. इसके अलावा टीम में “दिल्स स्कूप” शॉट लगाने वाले तिलकरत्ने दिलशान भी काफी लोकप्रिय है. दोनों ने कई बार टीम को अपने दम पर जीत दिलवाई है. बड़ी साझेदारी करने में दिलशान और संगाकारा दोनों ही माहिर है. अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने में दोनों ही खिलाडी माहिर है. लेकिन दोनों के बीच रनिंग बिटवीन विकेट के दौरान कई बार गड़बड़ी देखने को मिली है. खराब तालमेल के चलते दोनो ही खिलाडी कई बार रन आउट हुए है या होने से बाल-बाल बचे है. करियर के दौरान यह जोड़ी 8 बार रन आउट का शिकार हुई है.

2. अरविंद डी सिल्वा और अर्जुन राणातुंगा

Cricket Top 5: क्रिकेट जगत की कुछ ऐसे जोड़ियाँ जिनपर लटकी रहती है रन आउट की तलवार, भारतीय खिलाडी भी है शामिल

श्रीलंका की टीम क्रिकेट (SriLanka Cricket) इतिहास में आज तक सिर्फ एक बार सन 1996 में वर्ल्ड कप ख़िताब जीती है. वर्ल्ड कप जीतने में अर्जुन रणतुँगा (Arjun Rajatunga) का काफी बड़ा योगदान रहा है. इसके साथ टीम में अर्जुन राणातुंगा भी एक काफी बड़ा नाम रहे है. अर्जुन राणातुंगा और अरविन्द डीसिल्वा (Arvind De Silva) दोनों ने टीम को कई बार अपनी बड़ी पारियों के चलते जीत दिलवाई थी. दोनों शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन दोनों के बीच रन लेने के दौरान कई बार तालमेल की कमी दिखाई दी है. कई बार दोनों खिलाडी विकेट के बीच खराब दौड़ के चलते रन आउट का शिकार हो जाते थे.

3. फाफ डू प्लेसिस और एबी डीविलियर्स

Cricket Top 5: क्रिकेट जगत की कुछ ऐसे जोड़ियाँ जिनपर लटकी रहती है रन आउट की तलवार, भारतीय खिलाडी भी है शामिल

साउथ अफ्रीका के दो बड़े नाम फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) और एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) क्रिकेट (Cricket) जगत में काफी लोकप्रिय है. आईपीएल में भी दोनों ही खिलाडी शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया में भी काफी हिट है. लम्बे समय से फाफ और एबीडी दोनों ने कई बार टीम को जीत दिलवाई है. मुश्किल समय में तेज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए भी दोनों खिलाडी जाने जाते है. हमेशा विरोधी टीम के लिए मुश्किल बन जाने वाले दोनों खिलाडी आपस मने तालमेल की कमी के चलते काफी बार रन आउट होते होते बचे है. साउथ अफ्रीकी टीम की इस दिग्गज जोड़ी ने करियर के दौरान 8 बार एक दूसरे को रन आउट करने का काम किया.

4. सनथ जयसूर्या और रोमेशो कालुवितरना

Cricket Top 5: क्रिकेट जगत की कुछ ऐसे जोड़ियाँ जिनपर लटकी रहती है रन आउट की तलवार, भारतीय खिलाडी भी है शामिल

सनथ जयसूर्या (Sanath Jaysuriya) श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) के सबसे धाकड़ ओपनरों में से एक रहे है. 1996 की वर्ल्ड कप जीत में उन्होंने और रोमेशो कालुवितरना ने टीम को कई मौकों पर शानदार शुरुआत प्रदान की है. लम्बे समय तक दोनों ही खिलाडी श्रीलंका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आये है. दोनों खिलाडी टीम को जीत दिलवाने के लिए अकेले क्रीज़ पर बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते है. लेकिन इस शुरूआती जोड़ी में एक कमी भी थी. विकेट के बीच रन लेते समय ताल मेल की कमी के चलते कई बार रन आउट का शिकार बने हैं.

5. रोहित शर्मा और विराट कोहली

Cricket

इस समय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सबसे बड़े खिलाडियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दोनों ही खिलाडी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलवाने में मुख्य भूमिका निभाते आये है. हिटमैन शर्मा और रन मशीन कोहली दोनों ही मैच विनर के तौर पर खुद को बार बार साबित कर चुके है. रोहित और कोहली ने आपस ने कई बार पार्टनरशिप की है लेकिन आपसी तालमेल की वजह से काफी बार रन आउट हुए है. अब तक के इतिहास में दोनों खिलाड़ियो ने 7 बार एक-दूसरे को रन आउट कराया है, जिसमें से विराट कोहली 5 बार जबकि रोहित शर्मा ने 2 बार अपनी विकेट रन आउट के रूप में खोया.

यह भी पढ़िए:

चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार के बाद फैन्स कर रहे सोशल मीडिया पर चिन्ना थल्ला को याद

IPL 2022 लगातार हार रही KKR के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल

छठी हार से साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह हो गयी और भी मुश्किल, बचा है सिर्फ एक रास्ता