इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

Indian Cricketer: आपने कई बार लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की खेल कूद में समय ना खराब करो अपनी पढाई पर ध्यान दो. यह सही बात है की पढाई जीवन का एक सबसे जरुरी हिस्सा है लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे इंडियन क्रिकेटरों की को बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ बड़ी बड़ी डिग्री के मालिक भी है. कोई इंजीनियरिंग में ग्रेजुअट है तो कोई एमबीए की पढाई कर चूका है. भले ही वो खेल पर ज्यादा फोकस करने के कारण ये पढ़ाई को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा पाए. लेकिन उनकी इतनी पढाई भी किसी को भी यह कहने पर मजबूर कर देगी की आप इतने पढ़े लिखे है तो खेल कूद कब करते थे?

इंडियन क्रिकेट में 5 सबसे ज्यादा पढ़े लिखे क्रिकेटर

1. अनिल कुंबले

Indian Cricketer

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अनिल कुंबले एक इंजीनियर है. उन्होंने नेशनल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (आरवीसीई) से मैकेनिकल ब्रांच में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी. कुंबले के करियर की बात करे तो उन्होंने ने 132 टेस्ट, 271 वनडे और 42 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 619 विकेट तो वन डे क्रिकेट में 337 विकेट लिए हैं. उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों (Indian Cricketer) में से एक कहा जाता है.

2. राहुल द्रविड़

Cricket

इंडियन क्रिकेट में “द ग्रेट वाल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड भी इंडियन क्रिकेट के काफी पढ़े लिखे खिलाडी है. वह भारत के उन चुनिंदा बल्‍लेबाजों (Indian Cricketer) में शामिल हैं जिनके नाम टेस्‍ट में 10 हजार से ज्‍यादा रन दर्ज हैं. द्रविड़ ने बंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से एमबीए किया है. द्रविड़ जब पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें टीम इंडिया में चुन लिया गया था. द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 खेला है. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 13288 रन और वनडे में 10889 रन बनाए हैं. इस दौरान टेस्ट में उनका एवरेज सबसे ज्यादा 52.31 का रहा है.

3. जवागल श्रीनाथ

इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने श्री जयचमाराजेन्द्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर से इंस्ट्रुमेंटल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री हासिल की है. श्रीनाथ इंडियन क्रिकेट में तीन सौ विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर (Indian Cricketer) हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जवागल श्रीनाथ ने क्रिकेट से दूरी नहीं बनायीं और अपनी दूसरी पारी एक मैच रैफरी के तौर पर शुरू की.

4. मुरली विजय

इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

भारतीय टेस्‍ट टीम के ओपनर बल्‍लेबाज मुरली विजय (Indian Cricketer) के पास इकोनॉमिक्‍स में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री है. मुरली विजय ने पढ़ाई कर नौकरी करने के बजाए अपने खले पर ध्यान दिया और क्रिकेटर बनना बेहतर समझा. विजय ने 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, विजय ने तमिलनाडु की अंडर -22 टीम में चुने जाने से पहले चेन्नई में क्लब क्रिकेट खेला. उनके बारे में कहा जाता है की वो पढाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे और इसी कारण से उन्होंने डिग्री हासिल करने के बावजूद भी क्रिकेट में अपना करियर बनाया.

5. आर अश्‍विन

Ashwin

अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर एक स्पिनर (Indian Cricketer) हैं जो मैच के किसी भी मोड़ पर अपने कप्तान को विकेट दिलवाते है और लम्बी पार्टनरशिप तोड़ते है. आर अश्विन ने इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी से बीटेक किया हुआ है. हालांकि वो ज्यादा ध्यान अपना पढ़ाई में ही लगाते थे. लेकिन एक बार क्रिकेट टीम में जगह बनाने के बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा और चाहे धोनी हो या कोहली अपने कप्तान के मुश्किल समय में हमेशा ही काम आये है.

और पढ़िए:

IND vs SA टी20 सीरीज में ये 3 खिलाड़ी डूबा सकते है टीम इंडिया की नैय्या, सेलेक्टर्स ने मौका देकर की बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सदस्य को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर बाद में लेंगे हिस्सा

दीपक चाहर ने जया संग लिए साथ फेरें, शादी के बाद दोनों ने कही दिल छू लेने वाली बात

"