दुनियाभर में क्रिकेट (Cricket) एक काफी लोकप्रिय गेमों में से एक है. क्रिकेट की जब भी बात होती है तो रिकार्ड्स की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. जब भी कोई मैच होता है तो अधिकतर समय रिकार्ड्स की बात हो ही जाती है. कभी कोई बल्लेबाज़ शानदार बल्लेबाज़ी कर देता है तो कभी किसी मैच में गेंदबाज़ का बोल बाला हो जाता है.
क्रिकेट मैच (Cricket Match) में हर टीम का हर खिलाडी हमेशा जीतने के इरादे से ही उतरते हैं. लेकिन कितनी खराब किस्मत कही जाएगी की खिलाडी अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई. तो चलिए आज बात करते है कुछ ऐसे ही खिलाडियों के बारे में जो एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए.
वो खिलाडी जो एक भी Cricket मैच जीतने में रहे असफल
1. श्रीधारण जेगानाथन (श्रीलंका)
इस सूची की शुरुआत करते है श्रीधारण जेगानाथन के नाम से जो श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) खेल चुके है. उन्होंने टीम के लिए दो टेस्ट और पांच एकदिवसीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. श्रीधारण बाएं हाथ के ओर्थोडॉक्स गेंदबाज़ थे. उनके प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने दो टेस्ट में 19 रन बनाये है और ODIs में वह सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम कर पाए है.
2. गेविन ब्रायंट (ज़िम्बाब्वे)
लिस्ट में दूसरे नाम आता है गेविन औब्रे ब्रायंट का. साल 1969 में पैदा हुए गेविन ने साल 1993 में अपना क्रिकेट डेब्यू किया. उन्होंने जिम्बाबे की टीम के लिए 1 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच खेले है लेकिन उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई. इंडिया के खिलाफ खेले एक मात्र टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाये. इसके अलावा खेले गये 5 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 39 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पायें.
3. रिचर्ड जोंस (न्यूजीलैंड)
न्यूज़ीलैण्ड के रिचर्ड्स एंड्रू जोंस इस लिस्ट में तीसरा नाम है. राईट हैण्ड बैट्समैंन रिचर्ड ने साल 2003 में न्यूज़ीलैण्ड के लिए डेब्यू किया. डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल टीम में जगह मिली थी. उन्होंने टीम के लिए 1 टेस्ट और 5 वनडें खेलने के बावजूद भी उन्हें एक जीत भी नसीब नहीं हुई है. अगर आंकडें देखें तो 1 टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 23 रन बनाये जबकि 5 ODIs खेल कर उन्होंने 168 रन बनाये है जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के भी लगाये है.
4. केविन डूएर्स
केविन गैरी डूएर्स पूर्व जिम्बाबे क्रिकेटर है जिन्होंने साल 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया. केविन एक आल राउंडर खिलाडी थे को राईट हैण्ड बैटिंग और मीडियम फ़ास्ट बोलिंग करते थे.
डेब्यू करने के बाद उन्होंने 6 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन ही बनाये. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट अपने नाम भी किये. साल 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) के बाद उन्होंने चोट की वजह से क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने Essex इंग्लैंड की टीम को कुछ समय कोचिंग भी दी है.
5. राजिंदर सिंह घई (भारत)
इस लिस्ट में अगला नंबर आता है एक भारतीय खिलाडी का जिसका नाम राजिंदर सिंह घई है. राजिंदर एक राईट हैण्ड बैट्समैन है जो मीडियम फ़ास्ट बोलिंग भी करते थे. साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने के बाद उन्होंने 5 मैच और खेले है.
खेले गये टोटल 6 ODIs मैचों में राजिंदर नें सिर्फ एक बार बल्लेबाज़ी की और एक ही रन बनाया है. गेंदबाज़ी में उन्होंने टोटल 3 विकेट पाने नाम किये है जिसमें उनकी इकॉनमी 5.67 की रही है. उन्होंने अपना आखिरी क्रिकेट (Cricket) मैच 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
6. गाजी अशरफ (बांग्लादेश)
इस सूची में अगला नाम गाजी अशरफ का आता है. गाजी अशरफ ने बांग्लादेश के लिए साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. टीम में लीपू के नाम से जाने जाने वाले गाजी बांग्लादेश के शुरुआती मैचों में कप्तान भी रहे है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 7 मैच खेले है जिसमे दो मैच 1986 के एशिया कप में, 3 मैच 1988 के एशिया कप में तथा 2 मैच ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप में खेले थे.
गाजी के द्वारा खेले गये 7 ODIs में गाजी ने सिर्फ 59 रन बनाये है तथा राईट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से 2 विकेट भी अपने नाम किये है. साल 1986 में उन्होंने पाकिस्तान के स्टार खिलाडी जावेद मियांदाद को आउट किया था. खेले गये 7 मैचों में उनको एक भी जीत नसीब नहीं हुई.
7. रोबिन ब्राउन (ज़िम्बाब्वे)
इस लिस्ट में जिम्बाबे एक और खिलाडी के नाम आता है रोबिन ब्राउन. रोबिन ने साल 1983 और 1987 के बीच टीम के लिए सात क्रिकेट मैच खेले है. वो एक विकेटकीपर बैट्समैन थे. ब्राउन द्वारा खेले गये साथ वन डे इंटरनेशनल मैचों में जीत को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. ब्राउन ने अपना पहला मैच साल 1983 वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ खेला था. अगर पुरे करियर की बात करे तो 7 मैच में उनोने 110 रन बनाए है. आगे डोमेस्टिक करियर की बात करे तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में उन्होंने 66 मैचों में 2721 रन बनाये है जिसमें टॉप स्कोर 200 का है. रोबिन को खेले गये 7 मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. रोबिन ने सन 1987 में अपना अंतिम मैच खेला था.
8. जहाँगीर शाह (बांग्लादेश)
इस सूची में आखरी नाम है बांग्लादेश के जहाँगीर शाह का. जहाँगीर बांग्लादेश के लिए शुरुआती खिलाडियों में से एक है. वो एक राईट हैण्ड बैट्समेन थे. जहाँगीर ने बांग्लादेश के लिए 1986 और 1990 के बीच में 5 वनडे खेले है. खेले गये 5 मैचों में जहाँगीर सिर्फ 15 रन ही बना पाएँ. इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए है. बांग्लादेश के लिए उन्होंने 5 मैच खेले है जिसमे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. साल 1990 में उन्होंने क्रिकेट (Cricket) से संन्यास ले लिया था.
यह भी पढ़िए:
चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार के बाद फैन्स कर रहे सोशल मीडिया पर चिन्ना थल्ला को याद
IPL 2022 लगातार हार रही KKR के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल
छठी हार से साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह हो गयी और भी मुश्किल, बचा है सिर्फ एक रास्ता