Gt Vs Rr के मैच में आश्विन को क्यों उतारा नंबर 3 पर, संजू सैमसन ने बताई ये बड़ी वजह

Sanju Samson: 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल को आईपीएल में इसी साल शामिल हुई गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की यह आईपीएल 2022 की दूसरी हार है जबकि गुजरात की चौथी जीत है. फैन्स ने राजस्थान की हार की बड़ी वजह आर. आश्विन के बैटिंग आर्डर को बताया. टीम की रणनीति पर भी अब सवाल उठ रहे है. इस मैच में गुजरात द्वार दिए गये 192 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 155 रन ही बना सकी और 37 रन से हार गयी.

नंबर 3 पर आये और गये आश्विन

R. Ashwin

राजस्थान रॉयल ने जब दूसरी पारी की शुरुआत की तो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का पहला विकेट सिर्फ 28 रन पर गिर गया. देवदत्त को यश दयाल ने जीरो पर आउट कर दिया. इसके बाद पहली बार अश्विन को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया जिसक फैसले का किसी को समझ नहीं आया. राजस्थान रॉयल्स की टीम में काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन फिर भी उसने नंबर 3 पर आर अश्विन को उतार दिया. अब हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की रणनीति पर सवाल खड़े होने लगे हैं. नंबर तीन पर जल्द आउट होने से टीम की तय बिगड़ गयी और फिर संजू (Sanju Samson) और रासी वेंन डर डूसेंन के भी जल्दी आउट होने के बाद टीम कभी उबार ही नहीं पाई.

Sanju Samson ने बताई इस फैसले की ये वजह

Sanju Samson

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. मैच में अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरने के बाद से ही अटकले लगाई जा रही थी की संजू खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यो नहीं आये. अगर संजू (Sanju Samson) जल्दी आते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता. इस बात पर संजू सैमसन ने कहा,

“मैं (Sanju Samson) पिछले कुछ वर्षों से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहा था लेकिन टीम के लिए मैं नंबर चार और पांच पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। अश्विन जैसा खिलाड़ी हमें ऐसा करने की अनुमति देता है। देवदत्त पडिक्कल ने पहले तीन मैच नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की थी। हमने नीलामी के समय से ही तीसरे नंबर पर अश्विन या देवदत्त को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने की योजना बनाई थी।”

गुजरात की बल्लेबाज़ी रही शानदार

Gt Vs Rr के मैच में आश्विन को क्यों उतारा नंबर 3 पर, संजू सैमसन ने बताई ये बड़ी वजह

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली इस हार के बाद संजू (Sanju Samson) ने गुजरात के बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया और अपनी टीम के स्टार बॉलर ट्रेंट बौल्ट को भी काफी मिस किया. सैमसन ने कहा,

“आप कह सकते हैं कि हमने 15-20 रन अधिक दे दिए लेकिन आपको उनके बल्लेबाज़ों को श्रेय देना होगा। मुझे लगता है कि अगर हमारे पास विकेट शेष होते तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हम रन रेट के मामले में आगे थे लेकिन बात विकेटों की थी। ट्रेंट बोल्ड आखिरी ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, हमें इस मैच में उनकी कमी खली। उनका अनुभव और पावरप्ले में उनके कौशल को हमने मिस किया।”

बटलर की पारी पर हार्दिक का अर्धशतक भारी

Joss Buttler

राजस्थान इस मैच में टॉस जीत पर पहले बोलिंग करने उतरी. इसके बाद गुजरात की शुरात कोई ख़ास नहीं रही और उन्होंने 15 पर विकेट गवां दिया और तीसरा विकेट भी 53 के कुल स्कोर पर गिर गया. लेकिन फिर मैदान पर आये हार्दिक पंड्या और अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हए 192 रन बना डाले. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के जोस बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी बैटिंग नहीं कर पाया और अंत में टीम 15 रन बना कर 37 रन से हार गयी.

यह भी पढ़िए:

अमित मिश्रा ने की सोशल मीडिया पर RCB की खिचाई, आरसीबी फैन्स ने सिखाया सबक

IPL में ये टीम 5 जीती है सबसे ज्यादा रनों के अंतर से, एक टीम ने किया है 3 बार यह कारनामा

शिखर धवन ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, बने ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज़