IPL 2022 में कल कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इन्डियन के बीच खेले गये मैच में मुंबई को इस सीज़न की तीसरी हार देखने को मिली है. मैच के दौरान कोलकाता और मुंबई के दो खिलाडियों को एक गलती काफी भारी पड़ रही है. MI vs KKR के मैच में ,दोनों ही खिलाडियों को कड़ी फटकार तो मिली ही साथ ही मैच फीस के तौर पर जुर्माना भी लगाया गया है. तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर:
आईपीएल की आचार सहिंता का हुआ उल्लघन
आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.” राणा ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है.
इसके साथ ही मुंबई के फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने भी अपने लेवल 1 अपराध को माना है और उनको भी फटकार लगायी गयी है. आईपीएल ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि मैच रेफरी का निर्णय हर किसी के लिए अंतिम होगा.
कम्मिंस ने छिना मुंह से निवाला
कल के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 161 का संतोषजनक स्कोर बनाया था तथा एक समय में 83 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उम्मीद थी कि मुंबई को सीज़न की पहली जीत नसीब हो जाएगी लेकिन कम्मिंस ने आते है ऐसी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की उसमे मुंबई उड़ गयी. पैट कमिंस ने कुछ ही गेंदों में मैच का पासा ही पलट दिया. कमिंस ने हर गेंदबाज़ की पिटाई करते हुए 14 गेंद पर ही पचासा ठोका और छक्के से टीम को जीत दिलाई. यह जीत कोलकाता की IPL 2022 में तीसरी जीत है. इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पचुं गयी है.
मुंबई इंडियन को है पहली जीत का इन्तजार
जैसा की हम बता चुके है कोलकाता अपनी 4 मैच में तीसरी जीत के साथ पहले नंबर पर आ गयी है. पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पारी में सिर्फ 15 बॉल खेलीं और 56 रन बना दिए. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाए और चार चौके भी जमाए. पैट कमिंस की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया. हार के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में 9th पोजीशन पर आ गयी है जो टीम का शायद से अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है.
यह भी पढ़िए:
राजस्थान का यह धातक तेज़ गेंदबाज़ हुआ आईपीएल 2022 से बाहर, लोअर आर्डर में करता था ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी